सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट : वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के निर्देशानुसार दिनांक-15.06.2021 को दरभंगा जिला के सभी थानाध्यक्षों/सहायक थानाध्यक्षों द्वारा शराब/मादक पदार्थाे की बिक्री/परिवहन/निर्माण/उपभोग पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु शराब/मादक पदार्थाे की बरामदगी एवं शराब माफिया/कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु सघन अभियान चलाया गया।
- महान गणितज्ञ प्रो.जे.एल.कर्ण का 90 वर्ष की उम्र में निधन, शोक
- HMV केमिस्ट्री क्लासेज दरभंगा का जलवा बरकरार
- 113 वां बिहार दिवस :: जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, रूपरेखा तय
- Active Mode में दरभंगा मद्यनिषेध, भारी मात्रा में शराब बरामद 2 गिरफ्तार
- BJP दरभंगा पश्चिमी जिला कमिटी घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट…
इस क्रम में सदर थाना कांड सं0-256/21 दिनांक-15.06.21 धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधि0-2016 के अन्तर्गत प्राथमिकी नामजद अभियुक्त-विजय यादव, पे0-गंगा प्रसाद यादव, सा0-रामसल्ला, थाना-सदर, जिला-दरभंगा के विरूद्ध प्रतिवेदित किया गया है। प्राथमिकी अभियुक्त अपने घर से फिरार पाये गए है। इस काण्ड में कुल-16 लीटर देशी शराब, सिलिन्डर छोटा-01, सिलिन्डर बड़ा-03, गैस चुल्हा-02 एवं शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया है।

सिमरी थाना कांड सं0-167/21 दिनांक-15.06.21 धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधि0-2016 के अन्तर्गत प्राथमिकी नामजद अभियुक्त-नथुनी सहनी, पे0-सुखदेव सहनी, सा0-फुलथुआ, थाना-सिमरी, जिला-दरभंगा के विरूद्ध प्रतिवेदित किया गया है। प्राथमिकी अभियुक्त अपने घर से फिरार पाये गए है। इस काण्ड में कुल-02 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है।
बहादुरपुर थाना कांड सं0-281/21 दिनांक-29.05.21 धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधि0-2016 के अन्तर्गत प्राथमिकी नामजद अभियुक्त-01.जगदीश पासवान, पे0-अशर्फी पासवान, 02.शिवशंकर पासवान, 03.रामकुमार पासवान, दोनों पे0-जगदीश पासवान, सभी सा0-असगाॅंव, थाना-बहादुरपुर, जिला-दरभंगा को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारी:-
►अलीनगर थाना कांड सं0-61/21 दिनांक-10.06.21 धारा-341/323/324/325/307/504/506/34 भा0द0वि0 एवं परिवर्तित धारा-302 भा0द0वि0 में प्राथमिकी नामजद अभियुक्त-नारायण यादव, पे0-स्व0 राजकुमार यादव, सा0-कुम्हरौल, थाना-अलीनगर, जिला-दरभंगा को गिरफ्तार किया गया है।
►नगर(कोतवाली ओ0पी0) थाना कांड सं0-148/21 दिनांक-15.06.21 धारा-467/420 भा0द0वि0 में प्राथमिकी नामजद अभियुक्त-अनिल, पे0-महावीर सिंह, सा0-बोहतवाना मकान नं0-80, ब्लाॅक नं0-149, थाना-सदर, जिला-जिन्द, राज्य-हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है।
►बहादुरपुर(सोनकी ओ0पी0) थाना कांड सं0-298/21 दिनांक-07.06.21 धारा-147/341/323/307/504/506 भा0द0वि0 में प्राथमिकी नामजद अभियुक्त-अशोक ठाकुर, पे0-सत्यनारायण ठाकुर, सा0-मेकना, थाना-बहादुरपुर (सोनकी ओ0पी0), जिला-दरभंगा को गिरफ्तार किया गया है।

वाहन चेकिंग में सघन अभियान चलाकर 138 वाहनों से चालान काटकर 75,500 (पचहत्तर हजार पाॅंच सौ) रूपये शमन राशि का वसूली किया गया है।
बिना मास्क पहनें 262 लोगों से चालान काटकर 13,100 (तेरह हजार एक सौ) रूपये समन राशि का वसूली किया गया है।
