Breaking News

होली से पूर्व शराब की बड़ी खेप धराया, दरभंगा मद्यनिषेध टीम ने कंटेनर से 305 लीटर शराब किया बरामद

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा मद्यनिषेध टीम ने रविवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर सदर थानान्तर्गत एनएच 27 बिजली मोर टाटा मोटर्स के पास एक कंटेनर वाहन संख्या BR 07GC 2089 से मद्य निषेध टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए एसी ब्लैक ऑफिसर चॉइस ब्राण्ड के 305.250 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ वाहन को जप्त किया गया। मद्य निषेध छापेमारी टीम द्वारा राकेश कुमार माधोपट्टी थाना,कमतौल के निवासी को गिरफ्तार किया गया।

 

 

गौरतलब है कि होली के मद्देनजर विभागीय और जिलाधिकारी, दरभंगा के निर्देश के आलोक में जिला में चार टीम का गठन किया गया है, जो जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन वाहन, होटल, रेस्टोरेंट,ढाबा आदि की जाँच कर रही है।

 

Advertisement

 

सहायक आयुक्त, मद्य निषेध प्रदीप कुमार के नेतृत्व में मद्य निषेध विभाग के टीम द्वारा दरभंगा जिले में अवैध शराब के परिवहन,भंडारण एवं सेवन की रोकथाम के लिए विभिन्न स्थलों पर सघन छापेमारी एवं लगातार गश्ती किया जा रहा है।

 

 

 

मद्य निषेध सहायक आयुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है एवं शराब का क्रय-विक्रय, परिवहन एवं भंडारण करना बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 (यथा संशोधित) के अन्तर्गत अपराध है। उन्होंने कहा कि उपर्युक्त के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

 

Check Also

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल, दरभंगा का तीसरा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजित, शानदार कार्यक्रम के साथ हुई …

दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेइइ मेंस में ओमेगा स्टडी सेंटर, दरभंगा …

अपोलो कोलकाता में शुरू हुए इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी और माइक्रो न्यूरो सर्जरी को लेकर दरभंगा में मेडिकल जागरूकता कार्यक्रम

विजय भारती दरभंगा। अपोलो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल्स कोलकाता ने होटल मीना ऑरम इन, दरभंगा में  चिकित्सा …

Trending Videos