डेस्क : जिला परिवहन कार्यालय के प्रभारी डीटीओ सह एडीएम वीरेन्द्र प्रसाद का तबादला गोपालगंज हो गया है। इससे जिला परिवहन कार्यालय एक बार फिर डीटीओ विहीन हो जायेगा। तबादले की पुष्टि एडीएम श्री प्रसाद ने की है।
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
उन्होंने कहा कि अभी डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने उन्हें विरमित नहीं किया है। संभावना है कि एक-दो दिन में उन्हें विरमित कर दिया जायेगा।

गौरतलब हो कि इससे पहले डीटीओ राजीव कुमार के इस्तीफा देने के बाद एडीएम श्री प्रसाद को डीटीओ का भी प्रभार सौंपा गया था। लेकिन उनके तबादले के बाद एक बार फिर जिला परिवहन कार्यालय का कामकाज प्रभावित होना तय माना जा रहा है।