Breaking News

मनोरंजन :: गणेश चतुर्थी पर “मैंने उनको सजन चुन लिया” का फर्स्ट लुक आउट

 बिहार/पटना (चंदन कुमार) : अभिनेता पवन सिंह स्टारर बहुचर्चित फ़िल्म”मैंने उनको  सजन चुन लिया”का फर्स्ट लुक आज गणेश चतुर्थी के शुभअवसर पर सोशल मीडिया के विभिन प्लेटफार्म पर आउट कर दिया गया है।फ़िल्म के आज जारी हुआ पोस्टर  बहुत हद तक  फ़िल्म के कहानी को जस्टिफाई करता है।  फ़िल्म के पोस्टर में पवन सिंह एक दम स्टाइलिश स्टाईल में बाइक ड्राइव करते दिख रहे है वही अभिनेत्री काजल राघवानी का अपनी हुशन अदाओं को बिखेरती दिख रही है।   अम्बर खुशी फिल्म्स एंड इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फ़िल्म पोस्ट प्रोडक्शन के अंतिम दौर में है।इस फ़िल्म के बतौर निर्माता एसपी चौधरी,बुच्ची सिंह व अजय चौधरी है।जबकि निर्देशक व छायांकन देवेंद्र तिवारी ने किया है।वो कहते है कि फ़िल्म पूरी तरह से अपने टाईटल अनुरूप बनी है।जिसमे भोजपुरिया माटी के सुगंध बिखरने को तैयार है।हालांकि की निर्माता और निर्देशक की यह पहली फ़िल्म है। फ़िल्म के लेके उत्साहित निर्माता निर्देशको को मानो तो”मैंने उनको सजन चुन लिया”से सभी कलाकारो को गहरा लगाव हो गया है।जिस वजह से यह फ़िल्म और भी निरखर कर सामने आई है।निर्देशक कहते है कि असल भोजपुरिया समाजिक संस्कृति के समनव्य पर लिखी इस फ़िल्म के पटकथा हमारे दिल के करीब है इसमे प्यार भी है ,इकार भी है इजहार भी है ।कहानी की बनावट ऐसी है।फ़िल्म के अनाउंसमेंट के बाद से ही लोगो ने इसके लिए अपनी फ्लखे छिपाये रखी है।फ़िल्म मैंने उनको सजन चुन लिया के सह निर्माता सतेंद्र कुमार कुमार तिवारी,बिमलेश सिंह व मधुरेन्द्र सिंह है जबकि लेखक सुरेंद्र मिश्रा व प्रमोद स्कुलतम,गीत मनोज मतलबी,सुमित चंद्रवंशी,विनय निर्मल व जाहिद अख़्तर,संकलन दीपक जउल एक्शन ऐस मलेश व प्रचारक सोनू निगम है।फ़िल्म के मुख्य भूमिका में सुपरस्टार पवन सिंह,काजल राघवानी,प्रीति विश्वश,सोनिया मिश्रा,जय सिंह,आयज़ खान,बिपिन सिंह,अमित शुक्ला ,अनूप लोटा, बालेश्वर सिंह,   ब्रजेश त्रिपाठी ,उमेश सिंह व अन्य है।एक स्पेशल सांग पर अंजना सिंह थिरकते दिखेगी।    उम्मीद जताई जा रही है कि पवन व काजल की हिट एक बार फिर से दर्शको के दिलो पर राज करेगी।

Check Also

Meet one of Bihar’s youngest entrepreneur RAJESHWAR RANA

News desk : Rajeshwar Rana of Darbhanga Bihar has achieved success in his field considering …

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *