प्रतापपुर (रांची ब्यूरो): जिले के अति उग्रवाद प्रभावित प्रतापपुर प्रखंड के घोरीघाट पंचातय के मथुरापुर गांव में बैंक ऑफ बड़ौदा के मिनी बैंक शाखा (ग्राहक सेवा केंद्र) खेला गया है। केंद्र का उद्घाटन जिप सदस्य अरुण कुमार यादव, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट अजय कुमार व बैंक के चतरा शाखा प्रबंधक विद्याभूषण कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत फिता काट कर किया गया। मौके पर मिनी बैंक के संचालक मनदीप कुमार एवं रंजीत कुमार पाठक ने संयुक्त रुप से बताया कि इस केंद्र से 25,000 की जमा व निकासी किया जाएगा। वहीं शाखा प्रबंधक विद्याभूषण कुमार ने बताया कि दूसरे बैंक के खाताधारी भी रुपये ट्रांसफर इस केंद्र से करा सकते हैं। मौके पर पंचायत के मुखिया हिफ्जुर रहमान, डीसीआइ मोनू मिश्रा, चतरा शाखा के संयुक्त प्रबंधक संजय सिंह मुंडा, दीपक कुमार के अलावे राजेश पांडेय, मोहम्मद निजामुद्दीन, शिवसागर पाठक, दयानंद पाठक, मनदीप कुमार, अविनाश कुमार मिश्रा, दयानंद पांडेय, वीरेंद्र शर्मा, मोहन पासवान, ललन शर्मा, पुंज प्रकाश पाठक सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Check Also
नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
देखें वीडियो भी… सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा टावर स्थित श्री …
सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल, दरभंगा का तीसरा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजित, शानदार कार्यक्रम के साथ हुई …
दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेइइ मेंस में ओमेगा स्टडी सेंटर, दरभंगा …