दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान का प्रचार गाड़ी सोमवार को दरभंगा जिला के हनुमान नगर प्रखंड के पटोरी , कोलहटा,बसुआरा, रूपौली इत्यादि गांवों में जनसंपर्क किया गया।

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति से निशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन दरभंगा जिला के जाले प्रखंड के अहियारी गांव स्थित अहल्या स्थान परिसर में 21 मार्च दिन गुरुवार को आयोजित है। जिसके सफलता हेतु लोगों से जनसंपर्क कर अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने का आह्वान किया गया।
संस्थान के सचिव संजीत ठाकुर ने कहा कि 151 बरुआ का निःशुल्क सामूहिक उपनयन करने की योजना है। अभी तक 50 से अधिक बरुआ का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। 1000 रु रजिस्ट्रेशन शुल्क है। रजिस्ट्रेशन के बाद सारी व्यवस्था संस्थान के तरफ से रहती है ।
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
सामूहिक उपनयन के साथ-साथ अपने समाज के प्रतिभावान लोगों की सूची भी देने का आह्वान किया गया ताकि 21 मार्च के प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में उनका मंच से सम्मानित किया जा सके।

प्रचार गाड़ी के साथ उमेश सिंह, चितरंजन चौधरी रवि कुमार चौधरी जुगनू कुमार कामेश्वर चौधरी आदर्श कुमार उमाकांत चौधरी मणिकांत चौधरी राम नरेश चौधरी बिट्टू कुमार मानटन चौधरी इत्यादि लोग शामिल थे।