दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान का प्रचार गाड़ी सोमवार को दरभंगा जिला के हनुमान नगर प्रखंड के पटोरी , कोलहटा,बसुआरा, रूपौली इत्यादि गांवों में जनसंपर्क किया गया।
ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति से निशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन दरभंगा जिला के जाले प्रखंड के अहियारी गांव स्थित अहल्या स्थान परिसर में 21 मार्च दिन गुरुवार को आयोजित है। जिसके सफलता हेतु लोगों से जनसंपर्क कर अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने का आह्वान किया गया।
संस्थान के सचिव संजीत ठाकुर ने कहा कि 151 बरुआ का निःशुल्क सामूहिक उपनयन करने की योजना है। अभी तक 50 से अधिक बरुआ का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। 1000 रु रजिस्ट्रेशन शुल्क है। रजिस्ट्रेशन के बाद सारी व्यवस्था संस्थान के तरफ से रहती है ।
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
सामूहिक उपनयन के साथ-साथ अपने समाज के प्रतिभावान लोगों की सूची भी देने का आह्वान किया गया ताकि 21 मार्च के प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में उनका मंच से सम्मानित किया जा सके।
प्रचार गाड़ी के साथ उमेश सिंह, चितरंजन चौधरी रवि कुमार चौधरी जुगनू कुमार कामेश्वर चौधरी आदर्श कुमार उमाकांत चौधरी मणिकांत चौधरी राम नरेश चौधरी बिट्टू कुमार मानटन चौधरी इत्यादि लोग शामिल थे।