जालंधर(राजीव धम्मि): आर.के.मेमोरियल गीता मंदिर स्कूल मॉडल टाउन में टीचर्स डे मनाया गया। इस अवसर पर 9वी से 12वी कक्षा के विद्यार्थियो ने अध्यापक बनकर उनके सामने आने वाली कठिनाईयो का अनुभव किया। स्कूल के प्रिंसिपल सरदार अबकार सिंह ने शिक्षक दिवस की स्कूल स्टाफ को बधाई दी तथा विआर्थियो को डॉ.सर्व पल्ली राधा कृष्ण के जीवन शिक्षक दिवस के महत्व तथा अपने गुरुजनो द्वारा बताये मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस मोके पर स्कूल के प्रधान श्री अरुण वालिया, चेयरमैन श्री हरी भल्ला, श्री विजय थापर, श्री निर्मल सिंह एव श्री मनोज बाहरी ने शिक्षक दिवस की सभी अध्यापको को बधाई दी तथा सभी अध्यापको को उपहार देकर सम्मानित किया गया।