डेस्क : दरभंगा के कुँवर सिंह महाविद्यालय में छात्र जदयू ने युवा जदयू के प्रदेश सचिव सह कुंवर सिंह महाविद्यालय के प्रभारी राजेश्वर राणा उर्फ बिलटू सिंह के नेतृत्व में नामांकन किया।साथ मे शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अशोक सिंह एवं कुंवर सिंह महाविद्यालय के सह प्रभारी अमित झा एवं युवा जदयू के दरभंगा नगर उपाध्यक्ष विशाल कश्यप थे।
- डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह आयोजित
- इंटरनेशनल महिला दिवस पर भव्य समारोह आयोजित
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
छात्र जदयू के तरफ से नामांकन करने वालो में अध्यक्ष के पद पे राज कपूर उर्फ अंशु राज,उपाध्यक्ष पद पर अमित कुमार राय, कोषाध्यक्ष पद पर सुभम झा,महासचिव पद पर चंद्रमोहन चौधरी ,सचिव पद पर मुकुंद कुमार चौधरी एवं पांच काँसिल मेंबर
1 सुभम झा
2 विवेकानंद झा
3 रिशव राज
4 रौशन राज
5 राज नारायण झा

छात्र जदयू के सभी उमीदवार में नामांकन के बाद महाविद्यालय के प्राचार्य सहित सभी शिक्षक से पैर छूकर आशिर्वाद लिया।

युवा जदयू के प्रदेश सचिव सह छात्र जदयू के कुंवर सिंह प्रभारी राजेश्वर राणा ने कहा कि छात्र जदयू पूरा मजबूती एवं ईमानदारी से चुनाव लड़ेगी एवं छात्र हित मे कार्य करेगी।महाविद्यालय के सह प्रभारी अमित झा ने कहा कि छात्र जदयू सभी पैनल में चुनाव जीत रही है।