Breaking News

करीब 4.81 अरब के घाटे का बजट स्वीकृत, दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में सीनेट की 47वीं बैठक आयोजित

दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित सीनेट की 47वीं बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कुल चार अरब 80 करोड़ 71 लाख 12 हजार 188 रुपये के घाटे का बजट स्वीकृत कर दिया गया।

प्रतिकुलपति प्रो.सिद्धार्थ शंकर सिंह द्वारा सदन के पटल पर रखे बजट को मूल रूप से सात शीर्ष मद में बांटकर तैयार किया गया है। बजट में छह स्नातकोत्तर विभागों, 31 अंगीभूत महाविद्यालयों, सम्बद्ध 26 शास्त्री व 15 उपशास्त्री महाविद्यालयों यानी कुल 72 महाविद्यालयों के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के अलावा मुख्यालय के पदाधिकारियों व कर्मचारियों के लिये खर्चे प्रस्तावित हैं जिसमें वेतन, सेवांत लाभ एवं बकाये की अपेक्षित राशि को समावेशित किया गया है। इसके अतिरिक्त विभिन्न विकास मद, छात्रवृत्ति,सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रम,राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है।

विश्वविद्यालय के पीआरओ निशिकांत ने बताया कि विवि के प्रस्तावित बजट में कुल चार अरब 82 करोड़ 82 लाख 30 हजार 583 रुपये के व्यय का अनुमान किया गया है। व्यय मद में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन, सेवांत लाभ, पेंशन, पारिवारिक पेंशन तथा एरियर मद की राशि को रखा गया है। आय मद में आंतरिक स्रोत एवं स्ववित्त पोषित संस्थानों से प्राप्त होने वाली कुल आय को शामिल किया गया है। विवि की कुल अनुमानित आय दो करोड़ 11 लाख 18 हजार 395 रुपये का अनुमान लगाया गया है। इस प्रकार बजट में दिखाए गए घाटे की प्रतिपूर्ति राज्य सरकार,रुसा एवं अन्य संसाधनों से प्राप्त अनुदान व आंतरिक संसाधनों को विकसित कर किया जाएगा।

बजट के अनुसार शिक्षकों के वेतन मद में पीजी विभाग, अंगीभूत कॉलेज,वित्त सहित संबद्ध शास्त्री तथा उपशास्त्री कॉलेजों को मिलाकर कुल 54 करोड़ 24 लाख 12 हजार 734 रुपये के व्यय का अनुमान लगाया गया है, जबकि शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के वेतन मद में 15 करोड़ 16 लाख 76 हजार 402 रुपये का अनुमान है। इस प्रकार,वेतन मद में एक वर्ष में कुल 69 करोड़ 40 लाख 89 हजार 136 रुपये का व्यय अनुमानित है।

सेवांत लाभ,पेंशन एवं पारिवारिक पेंशन मद में वर्ष 2024-25 में एक अरब 41 करोड़ 69 लाख 60 हजार 519 रुपये का अनुमानित व्यय दिखाया गया है। इसी तरह वेतन व पेंशन के एरियर मद में एक अरब 59 करोड़ 88 लाख 34 हजार 613 रुपये के व्यय का अनुमान है। कार्यालय खर्च मद में 85 करोड़ 45 लाख 86 हजार 420 रुपये तथा विभिन्न विकास कार्यों के लिए 26 करोड़ 12 लाख 59 हजार 895 रुपये व्यय प्रस्तावित है।

Check Also

बहेड़ी में दिनदहाड़े बाप बेटे समेत 3 को बुरी तरह पीटकर किया ज़ख़्मी, एक की हालत गंभीर पीएमसीएच रेफर 

दरभंगा। बहेड़ी थाना क्षेत्र के बहेड़ी पुराने थाने के पास पैसे के लेन-देन को लेकर …

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

Trending Videos