Breaking News

लोस चुनाव :: दरभंगा में 13 मई को 29 लाख 19 हजार 406 मतदाता करेंगे वोटिंग

दरभंगा। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि 29 लाख 19 हजार 406 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

उन्होंने कहा कि 14-दरभंगा संसदीय क्षेत्र में चौथे चरण यानि 13 मई को पूर्वाह्न 07:00 बजे से मतदान कराया जाएगा, जबकि मतगणना 04 जून 2024 को होगी।

 

 

उन्होंने कहा कि दरभंगा जिला के दस (10) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में छः (06) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र यथा –

79-गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 136950,महिला मतदाताओं की संख्या-124749 एवं थर्ड जेंडर-01 एवं कुल मतदाताओं की संख्या-261700 है।

80-बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 158862,महिला मतदाताओं की संख्या-142576 एवं थर्ड जेंडर-05 एवं कुल मतदाताओं की संख्या-301443 है।

81-अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 148568,महिला मतदाताओं की संख्या-135701 एवं थर्ड जेंडर-01 एवं कुल मतदाताओं की संख्या-284270 है।

82- दरभंगा ग्रामीण क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 157732,महिला मतदाताओं की संख्या-141952 एवं थर्ड जेंडर-02 एवं कुल मतदाताओं की संख्या-299686 है।

83- दरभंगा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 165924,महिला मतदाताओं की संख्या-149452 एवं थर्ड जेंडर-15 एवं कुल मतदाताओं की संख्या-315391 है।

85- बहादुरपुर क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 165086,महिला मतदाताओं की संख्या-147069 एवं थर्ड जेंडर-11 एवं कुल मतदाताओं की संख्या-312166 है।
जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 09 लाख 33 हजार 122 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 08 लाख 41 हजार 499 है। वही थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 35 है।

 

उल्लेखनीय है कि 14-दरभंगा संसदीय क्षेत्र में 17 लाख 74 हजार 656 मतदाता अपने मत का प्रयोग -1,785 मतदान केंद्रो पर करेंगे।
उन्होंने कहा कि 14-दरभंगा संसदीय क्षेत्र में सेवा मतदाताओं की संख्या -1,488 है, इसमें पुरुष – 1397 एवं 91 महिला सेवा मतदाता है।

23-समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र (अंश भाग)78-कुशेश्वरस्थान (अ.जा) क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या-137399, महिला मतदाताओं की संख्या-125030 एवं थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या-03 एवं कुल मतदाताओं की संख्या-262432 है।

84- हायाघाट क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या-134562, महिला मतदाताओं की संख्या-121152 एवं थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या-04 एवं कुल मतदाताओं की संख्या-255718 है।

06-मधुबनी संसदीय क्षेत्र (अंश भाग)86-केवटी क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या-160169, महिला मतदाताओं की संख्या-142782 एवं थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या-05 एवं कुल मतदाताओं की संख्या-302956 है।

87-जाले क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या-170263, महिला मतदाताओं की संख्या-153374 एवं थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या-07 एवं कुल मतदाताओं की संख्या-323644 है।

06-मधुबनी संसदीय क्षेत्र (अंश भाग) में 06 लाख 26 हजार 600 मतदाता अपने मत का प्रयोग कुल – 634 मतदान केंद्रो पर करेंगे,जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 03 लाख 30 हजार 432 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 02 लाख 96 हजार 156 है। वही थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 12 है।

06-मधुबनी संसदीय क्षेत्र (अंश भाग) में सेवा मतदाताओं की संख्या -367 है,इसमें पुरुष 341 एवं 26 महिला सेवा मतदाता है।

14-दरभंगा संसदीय क्षेत्र के लिए अधिसूचना की तिथि 18 अप्रैल निर्धारित की गई है। वहीं नामांकन की अन्तिम तिथि 25 अप्रैल को, 26 अप्रैल को स्कूटनी की तिथि, नाम वापसी की तिथि 29 अप्रैल 2024 को निर्धारित की गई है। नामांकन दाखिल कार्य 11:00 बजे पूर्वाह्न से 3:00 बजे अपराह्न तक निर्धारित है। जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 02 लाख 71 हजार 961 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 02 लाख 46 हजार 182 है और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 07 है। उन्होंने कहा कि 23-समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र (अंश भाग) में सेवा मतदाताओं की संख्या-399 है, इसमें पुरुष 378 एवं 21 महिला सेवा मतदाता है।

23-समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र (अंश भाग) में 05 लाख 18 हजार 150 मतदाता अपने मत का प्रयोग कुल – 520 मतदान केंद्रो पर करेंगे।
इस प्रकार जिला में कुल मतदाताओं की संख्या -29 लाख 19 हजार 406 है, जिसमें 15 लाख 35 हजार 515 पुरूष मतदाता, 13 लाख 83 हजार 837 महिला मतदाता एवं 54 थर्ड जेंडर मतदाता है। वहीं कुल सेवा मतदाताओं की संख्या – 2254 है, जिनमें 2116 पुरूष सेवा मतदाता एवं 128 महिला सेवा मतदाता शामिल है।

 

Check Also

बहेड़ी में दिनदहाड़े बाप बेटे समेत 3 को बुरी तरह पीटकर किया ज़ख़्मी, एक की हालत गंभीर पीएमसीएच रेफर 

दरभंगा। बहेड़ी थाना क्षेत्र के बहेड़ी पुराने थाने के पास पैसे के लेन-देन को लेकर …

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

Trending Videos