दरभंगा ( विजय सिन्हा) : पीड़ित मानवता की सेवा के लिए आज पुन: मारवाड़ी महिला शाखा आगे आयी। गत माह कुशेश्वरस्थान के बाघमारा गांव में आग लगने से हुई भयानक त्रासदी में तीन लड़कियों की शादी में बाधा आ रही थी। उन्हें मारवाड़ी महिला समिति की सदस्याओं ने आगे बढ़कर सहयोग किया।
वहां से आयी तीन कन्याएं नीतू कुमारी (पिता कैलू चौपाल), कुसुम कुमारी (पिता कृपाली पंडित), प्रियंका कुमारी (पिता प्रवीण कुमार पोद्दार) को आज जीतूगाछी स्थित श्याम बाबा मंदिर परिसर में शादी का सामान हस्तगत करवाये गये। सभी को 11,11 साड़ी, किचेन का पूरा सामान, पंखा, आयरन, कूकर, घड़ी, कम्बल तथा अन्य ढेरों सामान दिया गया तथा सभी को 5100 रूपया नगद राशि दी गयी। उपरोक्त अवसर समिति की सदस्या महापौर बैजंती खेड़िया ने उपस्थित होकर सभी लड़कियों को आशीर्वचन दिया।
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
- Meet one of Bihar’s youngest entrepreneur RAJESHWAR RANA
- लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
- मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
- कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
अध्यक्ष नीलम पंसारी ने कहा कि आगे भी जरूरत पड़ने पर समाज सेवा का काम किया जाएगा। सचिव मधु सरावगी ने कहा कि 1 मई को मजदूर दिवस पर गरीबों के बीच सामान दिया जाएगा।
कार्यक्रम में बाघमारा से आये समाज सेवी शिवशंकर प्रसाद यादव (पूर्व पंचायत समिति सदस्य), स्नेह लता जैन,मधु चौधरी, सुशीला पंसारी, उर्मिला सुरेका, चंचल केडिया, सुलोचना केडिया, उमा पंसारी, मनीषा पंसारी, बबिता बोहरा, कंचन महनसरिया, नीलम चौधरी, उषा बैरोलिया, राधा पोद्दार, ज्योति बोहरा, अनिता बोहरा, मधु पंसारी, पुनीता केडिया आदि उपस्थित हो सहयोग किया।