चकरनगर ( डॉ एस बी एस चौहान ) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर पर इस समय सर्दी के शुरुआती दौर में बच्चों को हो रहे निमोनिया डायरिया जैसे संक्रामक रोगों से बचने के लिए सीएससी अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह यादव ने बताया कि इस समय मौसम का एकदम से बदलाव हुआ है गर्मी के बाद सर्दी का दौर चल रहा है ऐसे में बच्चों और बूढ़ों की देखरेख करना अति अनिवार्य है।
चावल ना खाएं ठंडी चीजों का परहेज करें, ठंडे पानी से स्नान न करें,खाली बदन बाहर ना निकलें और यदि उसके बाद भी किसी प्रकार की कोई रोग संबंधित परेशानी होती है तो तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सूचना दें। हम और हमारा स्टाफ 24 घंटे सेवा में तत्पर है।