सूरज अवस्थी (मोहनलालगंज / लखनऊ) :: महासंघ भवन लखनऊ में आयोजित की गयी बैठक की अध्यक्षता शंकर प्रसाद मिश्र जी के द्वारा की गयी। बैठक में तकनीकी सहायकों की मुख्य समस्याओं विशेष रूप से मानदेय वृद्धि के बारे में चर्चा हुई इसके संगठन की तरफ से सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए समुचित कदम उठाने के लिए अधिकृत किया गया प्रदेश मीडिया पृभारी राजकिशोर शुक्ल के अनुसार पृदेश में तकनीकी सहायकों को विपरीत परिस्थितियों में मात्र 11200 प्रति माह में काम करना पड़ रहा है
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
संगठन की बैठक में समस्याओं के समाधान हेतु आन्दोलन की रुप रेखा बनाये जाने पर सहमति बनी शीघ्र ही जोरदार आन्दोलन की रुप रेखा बनाने के लिए संगठन को निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया बैठक को संरक्षक रघुनाथ पटेल अनिल सिंह अमर सिंह केशव मौर्य राकेश त्रिपाठी आदि ने भी सम्बोधित किया ।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)