Breaking News

निर्माणाधीन भवन ध्वस्त करने को लेकर दरभंगा नगर निगम का नोटिस

दरभंगा : दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के मोहल्ला करमगंज वार्ड संख्या 37 में अर्निका नर्सरी के सामने निर्माणाधीन भवन के स्वरूप को हटाने एवं ध्वस्त करने को लेकर दरभंगा नगर निगम के पत्रांक संख्या संख्या 548 के आलोक मे पत्रांक संख्या 641 निर्गत कर बताया गया दरभंगा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 37 स्थित मोहल्ला करमगंज मैं आर्मी का नर्सरी के सामने अवैध रूप से सरकारी भूमि पर सरकारी मार्ग पर पक्का मकान का निर्माण कराया जा रहा है

जिसको लेकर दरभंगा नगर निगम के द्वारा कार्यालय पत्रांक संख्या 548 दिनांक 12.2.2024 के द्वारा स्थल पर हो रहे निर्माण कार्ड संबंधित कागजात एवं नक्शा की मांग की गई थी परंतु आपके द्वारा किसी प्रकार का कोई भी एक एएडजात नक्शा आदि कार्यालय को समर्पित नहीं किया गया है कागजात आदि को समर्पित नहीं किए जाने से स्पष्ट रूप से साबित होता है कि सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने लोक मार्ग का अतिक्रमण करना दर्शाता है

जो बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 की धारा 434 435 एवं 436 के अंतर्गत आरोप गठित करने का योग है अतः आपको अंतिम रूप से सूचित करते हुए आदेश निर्गत किया जाता है कि पत्र की प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर उक्त स्थल को उसमें खाली कर दिया नेता निगम बढ़े होकर दिनांक 23/2/ 2024 को उक्त स्थल को खाली कर लेगी एवं अवैध निर्माण भवन को तोड़ने में किए गए खर्च की बहार भी आपसे वसूली जाएगी !

Check Also

दरभंगा में दर्दनाक हादसा, ट्रायल के दौरान ट्रेन के इंजन से कटकर 3 महिलाओं की मौत

  डेस्क। दरभंगा जिले में इलेक्ट्रिक लाइन पर ट्रायल के दौरान ट्रेन के इंजन से …

डीएम राजीव रौशन ने की RTPS के कार्यों की समीक्षा, लंबित आवेदनों को ससमय निष्पादन करने का दिए निर्देश

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर सभागार में …

दरभंगा में तबादला एक्सप्रेस, SSP जगुनाथ रेड्डी ने कई पुलिसकर्मियों को किया इधर से उधर

दरभंगा। वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने 19 पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर …