
दरभंगा : दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के मोहल्ला करमगंज वार्ड संख्या 37 में अर्निका नर्सरी के सामने निर्माणाधीन भवन के स्वरूप को हटाने एवं ध्वस्त करने को लेकर दरभंगा नगर निगम के पत्रांक संख्या संख्या 548 के आलोक मे पत्रांक संख्या 641 निर्गत कर बताया गया दरभंगा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 37 स्थित मोहल्ला करमगंज मैं आर्मी का नर्सरी के सामने अवैध रूप से सरकारी भूमि पर सरकारी मार्ग पर पक्का मकान का निर्माण कराया जा रहा है
जिसको लेकर दरभंगा नगर निगम के द्वारा कार्यालय पत्रांक संख्या 548 दिनांक 12.2.2024 के द्वारा स्थल पर हो रहे निर्माण कार्ड संबंधित कागजात एवं नक्शा की मांग की गई थी परंतु आपके द्वारा किसी प्रकार का कोई भी एक एएडजात नक्शा आदि कार्यालय को समर्पित नहीं किया गया है कागजात आदि को समर्पित नहीं किए जाने से स्पष्ट रूप से साबित होता है कि सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने लोक मार्ग का अतिक्रमण करना दर्शाता है
जो बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 की धारा 434 435 एवं 436 के अंतर्गत आरोप गठित करने का योग है अतः आपको अंतिम रूप से सूचित करते हुए आदेश निर्गत किया जाता है कि पत्र की प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर उक्त स्थल को उसमें खाली कर दिया नेता निगम बढ़े होकर दिनांक 23/2/ 2024 को उक्त स्थल को खाली कर लेगी एवं अवैध निर्माण भवन को तोड़ने में किए गए खर्च की बहार भी आपसे वसूली जाएगी !
- होली से पूर्व शराब की बड़ी खेप धराया, दरभंगा मद्यनिषेध टीम ने कंटेनर से 305 लीटर शराब किया बरामद
- डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह आयोजित
- इंटरनेशनल महिला दिवस पर भव्य समारोह आयोजित
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन