दरभंगा : जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र एवं निकटवर्ती गांव के भ्रमण के क्रम में दरभंगा सदर अंचल अंतर्गत बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए सामुदायिक रसोई तत्काल प्रभाव से संचालित कराने के दिये गए आदेश के आलोक में गुरुवार को
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
- दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार
प्राथमिक विद्यालय चिरमाड़ा, प्राथमिक विद्यालय महथा पोखर, मध्य विद्यालय करहटिया,मध्य विद्यालय रानीपुर, मध्य विद्यालय वसैला, प्राथमिक विद्यालय जफरा, प्राथमिक विद्यालय महुआ एवं प्राथमिक विद्यालय भलनी मैं सामुदायिक रसोई प्रारंभ कर दिया गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए उक्त सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रखंड साधन सेवी एवं मध्यान भोजन योजना कार्यालय तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दरभंगा सदर के शिक्षकों व कर्मियों को अंचलाधिकारी सदर से समन्वय स्थापित कर सुचारू रूप से सामुदायिक किचन चलाने के निर्देश दिए गए हैं।