Breaking News

कोटा से मिथिला के छात्रों को लेकर खुली ट्रेन, सुबह पहुंचेगी दरभंगा

दरभंगा : राजस्थान के कोटा एवं केरल के त्रिचूर से चली एक-एक ट्रेन बिहार के प्रवासियों को लेकर कल मंगलवार को दरभंगा आ रही है। पहली ट्रेन कोटा की है। इसके लगभग 06ः00 – 06ः30 बजे पूर्वाह्न में दरभंगा रेलवे स्टेशन पर आगमन होने की संभावना है एवं त्रिचूर से चली ट्रेन के भी कल 02ः00 – 03ः00 बजे अपराह्न में आने की संभावना जताई गई है।

उक्त ट्रेनों में दरभंगा एवं आस-पास के जिलों के प्रवासी मजदूर एवं छात्र यात्रा कर रहे हैं । जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं रेलवे प्रशासन द्वारा प्रवासी लोगों को सुव्यवस्थित तरीके से ट्रेन से उतारने से लेकर उन्हें गंतव्य जिलों/प्रखण्डों में भेजने तक की सारी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है।


जिलाधिकारी दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम., वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम, रेल पुलिस अधीक्षक पी.के. सिंह द्वारा आज दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर संयुक्त रूप से सभी तैयारियों का जायजा लिया गया।

दरभंगा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर – 01 पर ट्रेन के रूकते ही आर.पी.एफ. एवं जी.आर.पी. के जवानों के द्वारा पूरे ट्रेन को सुरक्षा घेरे में ले लिया जायेगा। इस ट्रेन में कुल 24 कोच हैं. सभी कोचों से एक-एक करके यात्रि उतरेंगे और वहां पर बने गोल घेरे में खड़े होते जायेगे। यहां से उन्हें निकास मार्ग से निकालकर रेलवे परिसर में ही बने स्टॉल में ले जाया जायेगा. सभी जिलों के लिये अलग-अलग स्टॉल बनाया गया हैं।

वहां पर इन यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इनलोगों के गंतव्य जिला के कॉटर पर इनका निबंधन किया जायेगा। निबंधन के लिए काउण्टर पर पर्याप्त संख्या में मानव बल तैनात रहेंगे। यहां पर उन्हें भोजन के पैकेट एवं पानी के बोतल भी दिये जायेंगे और उन्हें उनके जिला के लिये निर्धारित बसों में बिठाकर भेज दिया जायेगा।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों द्वारा सभी स्थलों पर जा जाकर सम्पूर्ण व्य्वश्था का जायजा लिया गया और बचा हुआ कार्य तेज़ी से पूरा करने का निर्देश दिया गया. ततपश्चात स्टेशन पर अवश्थित दरभंगा हाउस में सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सभी को उनके दायित्वों के बारे में ब्रीफ किया गया। सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों/कर्मियों को ट्रेन के आगमन के दो घंटे पूर्व कर्त्तव्य स्थल पर पहुंचकर अपने निर्धारित दायित्वों का निर्वह्न करने का निदेश दिया गया ।
उन्होंने कहा है कि कोई अफरातफरी की स्थिति नहीं उत्पन्न होनी चाहिए। ड्यूटी पर तैनात दंडाधिकारी/कर्मी, पुलिस अधिकारी / बल पूरी ततपरतापूर्बक ट्रेन से आने वाले यात्रियों को सोशल डिस्टेसिंग नियम का शत्-प्रतिशत् पालन सुनिश्चित कराते हुए उन्हें निर्धारित काउंटर तक ले जायेंगे और वहां निबंधन हो जाने पर उन्हें उनके जिला के बसों में बैठा कर रवाना करा देंगे। सोसल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने हेतु सभी बसों में क्षमता से 50 प्रतिशत् यात्री ही बिठाये जायेगे।


मालूम हो कि सभी प्रवासी मजदूरों को उनके गृह प्रखण्ड मुख्यालयों में संचालित क्वारंटाइन केन्द्रों में ले जाया जायेगा। जहां उन्हें 21 दिनों के लिए क्वारंटाइन रहना होगा।
जिलाधिकारी द्वारा वरीय प्रभारी-सह-अपर समाहर्त्ता एवं वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी-सह-जिला परिवहन पदाधिकारी को सारी व्यवस्थाएँ आज रात्रि तक में ही सुनिश्चित कर लेने का निदेश दिया गया है।
एम.डी.एम. प्रभारी को सभी प्रवासी लोगों एवं ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारी/कर्मी को ससमय खाने का पैकेट एवं पानी का बोतल उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है। नजारत उप समाहर्त्ता को रेलवे स्टेशन पर काउण्टर का निर्माण कर लाइट, कुर्सी, बैनर, ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि की व्यवस्था आज शाम तक पूरी कर लेने का निदेश दिया गया है। सिविल सर्जन को सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराने, सैनिटाइज़र, मास्क आदि की व्य्वश्था रखने को कहा गया हैं.
वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम द्वारा सदर अनुमण्डल पुलिस अधिकारी को निदेश दिया गया है कि ट्रेन से यात्रियों के उतरने, काउण्टर पर निबंधन कराने एवं संबंधित जिलों के बसों में सुगमता पूर्वक बिठाने के कार्य में पर्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारी/बलों की प्रतिनियुक्ति की जाये। दरभंगा रेलवे स्टेशन से विभिन्न जिलों में भेजे जाने वाले बसों के साथ दो से तीन एस्कोर्ट पार्टी भी साथ जायेगी।
इसके पूर्ब प्रधान सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग, सचिव, परिवहन विभाग एवं अपर पुलिस महानिदेशक, बिहार द्वारा वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग करके बताया गया कि देश के विभिन्न हिस्सों से प्रवासी लोंगो को लेकर ट्रेनें बिहार के लिये खुल रहीं हैं. निर्देश दिया गया कि सभी प्रवासियों को रेलवे स्टेशन से सुव्यवश्थित तरिके से निकालकर बसों के माध्यम से उनके गृह जिला / प्रखंड में भेज दिया जाये.जहां उनके गृह प्रखंड में संचालित संगरोध भवन में आवासित किया जायेगा. उन्होंने कहा हैं कि संगरोध भवन में अा वासितों को सारी जरूरी सहूलियतें उपलब्ध कराई जाये.
इस अवसर पर डी.एम., एस.एस.पी., रेल एस.पी सहित नगर पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार, एसडीपीओ अनोज कुमार, आपदा प्रभारी पुष्पेश कुमार, एम.डी.एम. प्रभारी कन्हैयाजी, सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

Trending Videos