Breaking News

पटना ने जीता खिताब, राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी अंडर-19 बालिका प्रतियोगिता का समापन

 

 

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। खेल विभाग बिहार तथा जिला प्रशासन दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस -13 के प्रांगण में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी अंडर-19 बालिका प्रतियोगिता 2024 -25 के छठे और अंतिम दिन कबड्डी की प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिले से आए प्रतिभागी खिलाड़ियों के बीच कांटे का संघर्ष और पूर्व से संकल्पित खिलाड़ियों ने अपने खेल के जज्बे से मैदान में रोमांच पैदा कियें । अपने कठिन संघर्ष एवं प्रतिभा कौशल की बदौलत बेगूसराय एवं सिवान तथा पटना एवं भोजपुर जिले के खिलाड़ी सेमीफाइनल का सफर तय करने में सफल हुए ।

Advertisement

संघर्ष पूर्ण मुकाबले में बेगूसराय ने सिवान को 32- 19 से पराजित कर फाइनल के लिए अपना स्थान सुरक्षित किया वहीं दूसरे सेमीफाइनल में पटना ने भोजपुर को 32- 24 के अंतर से जीत कर बिहार के सिरमौर और खिताब जीतने के हकदार के रूप में फाइनल में प्रवेश किया।  रविवार सुबह कबड्डी के सेमीफाइनल मुकाबले में बेगूसराय के खिलाड़ियों ने निराश किया, वहीं अपने प्रतिभा के बल पर पटना की खिलाड़ियों ने 39- 13 के अंतर से बिहार का खिताब अपने जिले के नाम किया तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से सिवान एवं भोजपुर की टीम को घोषित किया गया।

Advertisement

प्रतियोगिता के समापन के पश्चात जिला खेल पदाधिकारी दरभंगा परिमल ने विजेता एवं उपविजेता के साथ तीसरे स्थान पर पदक विजेता खिलाड़ियों को मेडल ,ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल ने राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में सफल संचालन के लिए आए खेल प्राधिकरण पटना से प्रतिनियुक्ति तकनीकी पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया । खासकर आवासन स्थल की अनुमति के लिए बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस 13 के कमांडेंट एवं पदाधिकारी का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

 

Check Also

Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपनी प्रगति …

अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply

दरभंगा। विंग कमांडर अरविंद सिंह रावत (कमान अधिकारी) द्वारा पत्र के माध्यम से बताया गया …

दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक 

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नीतीश …

Trending Videos