Breaking News

‘आयुष्मान भारत प्रचार रथ’ को डीएम राजीव रौशन ने हरी झंडी दिखा किया रवाना, Dial@ 104/14555(Toll-free) पर भी मिलेगी जानकारी

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा : समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर सभागार के समीप आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी राजीव रौशन द्वारा प्रखंडों में रवाना किया गया।        

उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्डधारकों का 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क इलाज भारत के किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में कराई जा सकती है।     

POLYTECHNIC GURU DARBHANGA

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र लाभुक परिवार के सभी सदस्यों को अपना आधार कार्ड या अन्य कोई फोटो युक्त पहचान पत्र और राशन कार्ड लेकर नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या UTIITSL केंद्र पर जाना है।      

पात्रता की जानकारी के लिए वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर देखा जा सकता है या टोल फ्री नंबर-104/14555 पर निःशुल्क कॉल कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।     

Advertisement

दरभंगा जिला के आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. वीरेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि दरभंगा जिले में आयुष्मान कार्ड बनने की गति धीमी है,27 लाख के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अबतक 3.64 लाख लोग ही आयुष्मान कार्ड बनवाएँ हैं।    

Advt

गौरतलब है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत एस.ई.सी.सी. के वैसे लाभुक जो गरीबी रेखा के नीचे हैं, अमूमन सभी राशन कार्डधारी इसके पात्र हैं। उन्हें केवल अपना आधार कार्ड, अपना राशन कार्ड और अपने मोबाईल के साथ किसी भी वसुधा केन्द्र या यु.टी.आई. सेन्टर पर जाना है, उनके राशन कार्ड के नीचे अंकित 24 अंक जो कि उपरोक्त वेबसाइट पर डालकर उनकी पात्रता की जाँच की जा सकती है।   

Rajeshwar Rana

आयुष्मान कार्ड परिवार के सभी लोगों का अलग-अलग बनेगा। यदि आयुष्मान कार्डधारी किसी गंभीर बीमारी या वैसी बीमारी का ईलाज कराना चाहता हैं, जिसके लिए अस्पताल में भर्ती होना आवश्यक है, तो वे जिले के 21 सरकारी एवं 18 सूचीबद्ध निजी अस्पताल में से किसी भी अस्पताल में जाकर निःशुल्क 05 लाख रूपये तक का ईलाज करा सकते हैं।   

इस योजना की विशेषता यह है कि उनके अस्पताल में भर्ती होने के 03 दिन पूर्व और डिस्चार्ज होने के 15 दिन बाद तक का ईलाज और दवाईयों पर हुए खर्च भी इसमें शामिल किया जाता है।   

इस कार्ड की विशेषता यह है कि प्रत्येक वर्ष 01 अप्रैल को इस कार्ड का स्वतः नवीकरण हो जाता है और इस कार्ड का लाभ लाभार्थी जीवन भर उठा सकते हैं।     उल्लेखनीय है कि दरभंगा के अमृत नर्सिग होम, आई.बी. स्मृति आरोग्य सदन, जोगिन्दर मेमोरियल मेडिकल अस्पताल, पारस ग्लोबल अस्पताल, प्रसाद पोली क्लिनिक, आर.आर.आई. अस्पताल, सर्राफ ऑर्थों स्पाईन एवं मैटरनीटी सेन्टर, शेखर नेत्रालय एण्ड इअर नोज थ्रोट अस्पताल, शुभम् नर्सिग होम, श्यामा सर्जिकल संस्थान, श्री साईं अस्पताल, श्री विसुधानंद अस्पताल प्राईवेट लिमिटेड, स्वामी विवेकानन्द कैंसर अस्पताल, यूरो स्टोन रिसर्च प्राईवेट लिमिटेड, महावीर नेत्रालय, प्राइम हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर एवं दरभंगा चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, जैसे बड़े-बड़े हॉस्पिटल इसकी सूची में शामिल है, जहाँ आयुष्मान कार्डधारी अपना ईलाज करा सकते हैं।

इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता एवं आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक डॉ. वीरेंद्र कुमार उपस्थित थे। उप निदेशक, जन संपर्क,दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा।

Check Also

दरभंगा में दर्दनाक हादसा, ट्रायल के दौरान ट्रेन के इंजन से कटकर 3 महिलाओं की मौत

  डेस्क। दरभंगा जिले में इलेक्ट्रिक लाइन पर ट्रायल के दौरान ट्रेन के इंजन से …

डीएम राजीव रौशन ने की RTPS के कार्यों की समीक्षा, लंबित आवेदनों को ससमय निष्पादन करने का दिए निर्देश

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर सभागार में …

दरभंगा में तबादला एक्सप्रेस, SSP जगुनाथ रेड्डी ने कई पुलिसकर्मियों को किया इधर से उधर

दरभंगा। वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने 19 पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर …