Breaking News

बिहार :: एमएसयू सेनानियों पर पुलिस ने जमकर भांजी लाठियाँ, पत्रकार के चोटिल होने पर एसएसपी ने मांगी माफी

दरभंगा : मिथिला विकास बोर्ड सहित कई मांगों को लेकर एनएच 57 पर धरना पर बैठे कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठी चलाई। जिसमें आधे दर्जन कार्यकर्ता घायल हो गये हैं। जिसे ईलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना में कई पुलिसकर्मी और पत्रकारों के भी घायल होने की सूचना है। 

सनद रहे कि एमएसयू के द्वारा 17 फरवरी को जयनगर से पदयात्रा करते हुए आज सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एकभिंडा गुमती के निकट एनएच 57 को जाम कर दिया और वहीं धरना पर बैठ गये।

 जिसके कारण एनएच 57 पर दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें 2 कि.मी से ज्यादे में लग गई। चार घंटे तक जाम रहने के बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनोज कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जामस्थल पर पहुंचे। शुरूआत में एमएसयू के कार्यकर्ताओं को समझाया। पर वे लोग अनिश्चितकाली बंद की बात कह कर सड़क पर ही सतरंजी बिछाकर धरने पर बैठ गये। उसके बाद पुलिस ने पहले हल्का बल प्रयोग किया, लेकिन उससे भी बात नहीं बनी, तब पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। जिसमें आर्ध दर्जन एमएसयू के छात्र घायल हुए हैं। जिन्हे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस कारवाई में एक पत्रकार को भी चोटे आई हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार एमएसयू के अविनाश भारद्वाज, अनूप मंजिल, सागर नवादिया, अविनाश कुमार, मयंक कुमार, लाठी चार्ज में घायल हो गए। वहीं सूचना मिली की पुलिस व पत्रकार को भी हल्की चोटें आई है। खबर लिखे जाने तक सदर थाना में एनएच 57 जाम करने को लेकर पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।

वहीं पत्रकारों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर पत्रकारों की एक टीम वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम से मिला बाबूराम ने पूरे घटनाक्रम पर अफसोस जाहिर करते हुए पत्रकारों से क्षमा मांगी।

Check Also

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

39 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय पत्रकार चन्द्रदेव नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि का आयोजन।

दरभंगा : गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 को दिवंगत पत्रकार चंद्रदेव नारायण सिन्हा उर्फ़ चन्दर बाबू …

बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *