Breaking News

बिहार :: एमएसयू सेनानियों पर पुलिस ने जमकर भांजी लाठियाँ, पत्रकार के चोटिल होने पर एसएसपी ने मांगी माफी

दरभंगा : मिथिला विकास बोर्ड सहित कई मांगों को लेकर एनएच 57 पर धरना पर बैठे कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठी चलाई। जिसमें आधे दर्जन कार्यकर्ता घायल हो गये हैं। जिसे ईलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना में कई पुलिसकर्मी और पत्रकारों के भी घायल होने की सूचना है। 

सनद रहे कि एमएसयू के द्वारा 17 फरवरी को जयनगर से पदयात्रा करते हुए आज सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एकभिंडा गुमती के निकट एनएच 57 को जाम कर दिया और वहीं धरना पर बैठ गये।

 जिसके कारण एनएच 57 पर दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें 2 कि.मी से ज्यादे में लग गई। चार घंटे तक जाम रहने के बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनोज कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जामस्थल पर पहुंचे। शुरूआत में एमएसयू के कार्यकर्ताओं को समझाया। पर वे लोग अनिश्चितकाली बंद की बात कह कर सड़क पर ही सतरंजी बिछाकर धरने पर बैठ गये। उसके बाद पुलिस ने पहले हल्का बल प्रयोग किया, लेकिन उससे भी बात नहीं बनी, तब पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। जिसमें आर्ध दर्जन एमएसयू के छात्र घायल हुए हैं। जिन्हे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस कारवाई में एक पत्रकार को भी चोटे आई हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार एमएसयू के अविनाश भारद्वाज, अनूप मंजिल, सागर नवादिया, अविनाश कुमार, मयंक कुमार, लाठी चार्ज में घायल हो गए। वहीं सूचना मिली की पुलिस व पत्रकार को भी हल्की चोटें आई है। खबर लिखे जाने तक सदर थाना में एनएच 57 जाम करने को लेकर पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।

वहीं पत्रकारों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर पत्रकारों की एक टीम वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम से मिला बाबूराम ने पूरे घटनाक्रम पर अफसोस जाहिर करते हुए पत्रकारों से क्षमा मांगी।

Check Also

नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ

देखें वीडियो भी…   सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा टावर स्थित श्री …

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल, दरभंगा का तीसरा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजित, शानदार कार्यक्रम के साथ हुई …

दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेइइ मेंस में ओमेगा स्टडी सेंटर, दरभंगा …

Trending Videos