दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिहार को नई बुलंदियों पर पहुँचाने वाले सीएम नीतीश कुमार का यह जन्मदिन बेहद खास है। इस वर्ष बिहार में विधानसभा चुनाव है ऐसे में उन्हें बधाई देने के साथ ही जदयू के तमाम कार्यकर्ताओं का संकल्प है कि ‘2025 फिर से नीतीश’ के सपने को साकार किया जाए। नीतीश कुमार के कुशल मार्गदर्शन में बिहार प्रगति की नई बुलंदियों को छुए। वे अभिभावक की तरह बिहार और जदयू को नई दिशा देते रहें।
दरभंगा के रहने वाले श्री राणा ने कहा कि सीएम नीतीश के नेतृत्व में दरभंगा समेत पूरा बिहार विकास के नए पथ पर अग्रसर हुआ है। हाल ही में प्रगति यात्रा को लेकर दरभंगा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वृहद आश्रय गृह और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सहित 2000 करोड़़ से अधिक राशि की योजनाओं का सिर्फ दरभंगा में उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन योजनाओं का निर्माण कार्य शुरू भी हो चुका है।
राजेश्वर राणा ने कहा कि देश का पहला राज्य बिहार है जहां नीतीश सरकार ने DM और कमिश्नर की शक्तियों को बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत हर जिले के जिलाधिकारी एक करोड़ रुपए तक की योजनाओं को मंजूरी दे सकेंगे। जबकि, कमिश्नर 2.5 करोड़ रुपए तक की योजनाओं को मंजूरी दे पाएंगे। जमीन अधिग्रहण के मामलों में, DM को मुआवजा देने, बजट बनाने और भूमि अधिग्रहण की घोषणा के लिए भी वित्तीय अधिकार दिए गए हैं। श्री राणा ने कहा कि इस निर्णय से अब शहरी इलाकों का विकास तेजी से होगा। ईश्वर उन्हें स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन प्रदान करे।