बेनीपुर (गणपति मिश्र) : बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव के आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा धरौरा,आशापुर,बेनीपुर,दाथ, शिवनगर घाट,कोरथु,कसरौर,रासियारी सहित कई जगहों पर बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक गोपालजी ठाकुर के नेतृत्व में जोरदार स्वागत सम्मान किया गया,वहीं बेनीपुर में गोपाल जी ठाकुर ने मिथिला के परंपरा अनुसार पाग, चादर और मखाना के माला से भव्य स्वागत किया।
वहीं श्री ठाकुर ने अपने विधायक काल में मंत्री जी के द्वारा शुरू किए गए NH103, 726करोड़ की लागत से 121km लम्बी सड़क जो कि दलसिंहसराय, सिंघिया, रोसड़ा, बहेड़ी, बहेड़ा, बेनीपुर घनश्यामपुर होते हुए रसियारी तक जाती है इस सड़क को 2019लोकसभा चुनाव से पहले तैयार करने की दिशा में निर्देशित करने की मांग किये एवं बिरौल गडौल SH17 का उद्घाटन 2019लोकसभा चुनाव से पहले करने की मांग किये।
वहीं श्री ठाकुर ने बेनीपुर से बघौनी कर्पूरी चौक, धरौरा से मिल्की एवं आशापुर से बहेड़ी +2 शांति नायक उच्च विद्यालय तीनों सड़को को बनवाने का आग्रह किया तथा नाइर बांध से मुर्तुजापुर इस REO सड़क को PWD के तहत बनवाने का आग्रह किया।
वहीं श्री ठाकुर ने माननीय मंत्री जी का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि देकुली सिसौनी पथ जिस पर कि निविदा होने के बाबजूद भी अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हो सका तथा कन्हौली पुल जो कि 18 करोड़ की लागत से बनकर तैयार है अप्रोच के अभाव में चालू नहीं हो सका इस दोनों सड़को को अविलम्ब शुरू करवाने की मांग किये, साथ ही 5करोड़ की लागत से बने सरकारी डिग्री कॉलेज में पठन-पाठन शुरू करवाने की मांग किये। श्री ठाकुर ने हवाई सेवा और एम्स के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को धन्यवाद दिया। इस दौरान प्रखंड के भाजपा अध्यक्ष संतोष झा, राधेश्याम झा रामपदारथ ठाकुर, अनुराग ठाकुर,मुनिन्द्र यादव,बिजय कुमार ठाकुर, सोनू ठाकुर, राजीव झा,अभय कुमार झा, ममता देवी, संतोष झा, महेश झा सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।