Breaking News

बहेड़ी प्रखंड के अंतर्गत 246 इच्छुक श्रमिकों को काम नहीं देने पर मंत्री श्रवण कुमार ने की नाराजगी व्यक्त

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर सभागार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जल जीवन हरियाली ,जीविका आदि, के कार्य प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई।

मंत्री श्रवण कुमार को मिथिला के परंपरागत विधि से सम्मानित किया गया।

 

Advertisement

दरभंगा के उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार द्वारा पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति से मंत्री को अवगत कराया। मंत्री ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिए कि सभी मनरेगा के अंतर्गत इच्छुक मजदूरों को काम देना सुनिश्चित करें अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी । बहेड़ी प्रखंड के अंतर्गत 246 इच्छुक श्रमिकों को काम नहीं देने पर मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की । संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने कार्य कलाप में अपेक्षित सुधार लाने का नसीहत दिया।

  • दरभंगा में मंत्री श्रवण कुमार ने की ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा
  • इच्छुक मजदूरों को मनरेगा के तहत काम देना सुनिश्चित करें
  • विभागीय मापदंड एवं गुणवत्ता के साथ कार्य करें
  • अपूर्ण आवास को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करना सूनिश्चित करें
  • आवास योजना के तहत लाभुक के खाता में राशि नहीं डालने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई करें
  • आज मनरेगा,प्रधानमंत्री आवास योजना,ग्रामीण ,लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान ,जल जीवन हरियाली, जीविका आदि की विस्तृत समीक्षा हुई

 

 

वैसे मजदूर जिन्हें कार्य नहीं मिल पाया है, प्राथमिकता के आधार पर उन सभी को अच्छादित किया जाए। उन्होंने जॉब कार्ड सृजन के प्रतिवेदन को दोबारा सत्यापन कराने के निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया। जॉब कार्ड शत-प्रतिशत बनाने का निर्देश सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया ।

 

 

 

बैठक में मनरेगा के तहत भवन,खेल मैदान,पशु शेड, मुर्गी शेड, जीविका भवन,बकरी शेड, स्कूल चाहर दिवारी की भी समीक्षा की गई।
उन्होंने स्कूल बाउंड्री के साथ-साथ खेल मैदान बनाने के निर्देश दिए।
डीपीएम जीविका डॉ.ऋचा गार्गी द्वारा बताइए की 04 जीविका भवन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है,शेष पर काम चल रहा है। इसी प्रकार 41 आँगनवाड़ी भवन पर कार्य चल रहा है। उन्होंने सभी काम को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लम्बित 386 लाभुकों को तृतीय किस्त की राशि भुगतान को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर भुगतान कराने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री आवास योजना की भी समीक्षा की। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 185 लाभुक की राशि दूसरे के खाता में डालने पर नाराजगी व्यक्त की । उन्होंने उप विकास आयुक्त को एक सप्ताह के अंदर जांच कर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध विधि संवत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

 

Advertisement

 

बैठक में मंत्री श्रवण कुमार ने सभी पी ओ को आवास योजना के तहत लाभुक को 90 दिनों का रोजगार देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिस लाभुक का आवास पूर्ण हो चुका है,लेकिन अंतिम किस्त की राशि नहीं मिली है या जिन्हें तृतीय किस्त दिया जाना है, उन सभी को जल्द से जल्द भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राशि लाभुक के खाते में ही जाना चाहिए, किसी और के खाते में नहीं जाना चाहिए। उन्होंने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान योजना की समीक्षा उप विकास आयुक्त को करने के निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि 221 डब्ल्यूपीयु का कार्य पूर्ण कर लिया गया है,शेष पर कार्य जारी है, मंत्री ने जल्द से जल्द पूर्ण कराने को कहा।

जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत वर्षा जल संचयन, अतिक्रमण मुक्त कराए गए सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं, कुआं, तालाबों पोखरों, सार्वजनिक आहरों, सार्वजनिक चापाकलों के किनारे सोख्ता निर्माण के संबंध में विस्तृत समीक्षा किए और महत्वपूर्ण निर्देश अधिकारियों को दिए।

विधायक विनय कुमार चौधरी ने पघारी में कुंआ का जीर्णोद्धार कराने हेतु कहा। मंत्री श्रवण कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से समन्वय करते हुए कुंआ का जीर्णोद्धार कराने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा के माध्यम से जो सोख्ता निर्माण का कार्य किया जा रहा है, मापदंड के अनुसार करें।

डीपीएम जीविका द्वारा बताया गया कि दरभंगा जिले में 41 हजार 435 स्वयं सहायता समूह है। 3103 ग्राम संगठन है,69 संकुल संघ है। जीविका के काम से माननीय मंत्री काफी खुश हुए और और बेहतरीन ढंग से संपन्न करने के लिए डीपीएम जीविका को महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

 

 

उन्होंने कहा कि बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल में जीविका दीदी के द्वारा साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मखाना प्रोसेसिंग हेतु जिलाधिकारी महोदय स्तर से प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने अपूर्ण आवास योजना के लाभुकों से संपर्क कर उनको जीविका से जोड़ते हुए बैंक से सहायता दे कर आवास निर्माण करवाने के निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिए।

बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि सही लाभुक को लाभ मिलना चाहिए इस पर ध्यान देने की सभी की जरूरत है। साथ ही उन्होंने जीविका के कार्य को प्रशंसा किया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी योजनाओं का मॉनिटरिंग करें,उन्होंने कहा कि बेहतर काम कीजिएगा तो बेहतर परिणाम मिलेगा।

बैठक के प्रारंभ में उप विकास आयुक्त द्वारा पाग, चादर से मंत्री एवं बेनीपुर विधायक को सम्मानित किया गया तथा गुलदस्ता देकर उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया।

बैठक में अखिलेश कुमार  मंत्री के आप्त सचिव ,उप निदेशक जन-संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, श्रीमती रिचा गार्गी, डीपीएम जीविका ,मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी, सभी प्रखंड विकास अधिकारी समेत संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा: जदयू के शक्ति प्रदर्शन में उमड़ा जनसैलाब, कार्यकर्ताओं ने नीतीश प्रभाकर चौधरी के लिए मांगा टिकट

दरभंगा: पोलो मैदान में रविवार को आयोजित जदयू कार्यकर्ताओं का सम्मेलन पार्टी का शक्ति प्रदर्शन …

दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी

दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …

बहेड़ी में दिनदहाड़े बाप बेटे समेत 3 को बुरी तरह पीटकर किया ज़ख़्मी, एक की हालत गंभीर पीएमसीएच रेफर 

दरभंगा। बहेड़ी थाना क्षेत्र के बहेड़ी पुराने थाने के पास पैसे के लेन-देन को लेकर …

Trending Videos