डेस्क : दरभंगा जिला में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का नमाज शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। जिला प्रशासन द्वारा विधि-व्यवस्था संधारण हेतु विभिन्न चौक-चौराहों एवं नमाज अदा किये जाने वाले स्थलों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंधन किया गया था। जगह-जगह पर सशस्त्र बल के साथ स्टैटिक दण्डाधिकारी तैनात थे। वहीं वरीय दण्डाधिकारियों द्वारा इन क्षेत्रों में सघन गश्ती की जा रही थी।
जिलाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम. एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री बाबुराम द्वारा अहले सुबह से ही स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही थी। उन्होंने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर ईद-उल-अजहा के नमाज अदायगी स्थल पर विधि-व्यवस्था कार्रवाई का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण किया।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा बताया गया कि संपूर्ण दरभंगा जिला क्षेत्र में ईल-उल-अजहा(बकरीद) का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाया गया है।
कही से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त अथवा प्रतिवेदित नहीं हुई है। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने ईल-उल-अजहा त्यौहार के अवसर पर मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों को शुभकामनाएँ दी है।