डेस्क : दरभंगा जिला में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का नमाज शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। जिला प्रशासन द्वारा विधि-व्यवस्था संधारण हेतु विभिन्न चौक-चौराहों एवं नमाज अदा किये जाने वाले स्थलों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंधन किया गया था। जगह-जगह पर सशस्त्र बल के साथ स्टैटिक दण्डाधिकारी तैनात थे। वहीं वरीय दण्डाधिकारियों द्वारा इन क्षेत्रों में सघन गश्ती की जा रही थी।
जिलाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम. एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री बाबुराम द्वारा अहले सुबह से ही स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही थी। उन्होंने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर ईद-उल-अजहा के नमाज अदायगी स्थल पर विधि-व्यवस्था कार्रवाई का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण किया।
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा बताया गया कि संपूर्ण दरभंगा जिला क्षेत्र में ईल-उल-अजहा(बकरीद) का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाया गया है।
कही से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त अथवा प्रतिवेदित नहीं हुई है। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने ईल-उल-अजहा त्यौहार के अवसर पर मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों को शुभकामनाएँ दी है।