यू0पी0 (ब्यूरो) : एक 22 वर्षीय युवती बनारस मे रहकर काम करती है। हफ्ते दिन पहले अपनी माँ से मिलने रेलवे स्टेडियम कालोनी में आयी थी। कॉलोनी के ही एक घर मे उसकी माँ चौका बर्तन करती है। युवती के अनुसार उसकी माँ की सहेली रानी ऊर्फ प्रिया करीब 5 दिन पहले उसकी माँ से मिलने आयी और अपने घर पर मुण्डन का कार्यक्रम बताकर युवती को अपने साथ ले गयी जहां पर तीन और लड़किया व एक लड़के ने उसे कमरे में बंधक बनाकर मारा पीटा। आरोप है कि हंसुईवा, करनी को गर्म कर इसके पुरे शरीर को दाग डाला यहां तक की उसके निजी पार्ट्स को भी दागा गया। युवती का आरोप है कि उसको बेहोश करके उसके साथ रेप भी किया गया है। युवती की माँ का कहना है की मेरी लड़की किसी तरह छत से कूद भाग कर उसके पास आयी। युवती को बीती रात जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। कैण्ट पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंचकर युवती का बयान लिया। उसकी माँ ने बताया की रानी उर्फ प्रिया नामक महिला जो उसकी सहेली है वह आर्केस्ट्रा पार्टी चलाती व देह व्यापार का काम भी करती है।मेरी लड़की से भी वही काम करवाना चाहती थी। कैण्ट पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Check Also
एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को …
जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव द्वारा दरभंगा में प्रेस वार्ता कर महिलाओं …
2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
डेस्क। बिहार में 2025 में होने वाली जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है। अभी …