दरभंगा : जिलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के अनुपालन की समीक्षा करते हुए सभी प्रखण्डों को निर्देश दिया कि नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन में विद्युत कनेक्शन, इन्टरनेट कनेक्शन तथा दीवाल लेखन की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए आर0टी0पी0एस0 की सेवा एक सप्ताह के अन्दर प्रारंभ करे। शेष पंचायतों में स्थान चिन्ह्ति करते हुए 26 जनवरी तक आर0टी0पी0एस0 की सुविधा प्रदान करना सुनिश्चित करें – ऐसा निर्देश जिलाधिकारी ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया।
जिलाधिकारी डॉ0 सिंह ने कहा कि पंचायती राज विभाग द्वारा नियुक्त सभी कार्यपालक सहायक को पंचायत आवंटित किया जाए तथा उन्हें आर0टी0पी0एस0 काउन्टर पर कार्य करने हेतु प्रशिक्षित किया जाए। सभी पंचायत सरकार भवन को बी0एस0एन0एल0 द्वारा उपलब्ध कराए गए ब्रॉडबेंड सेवा से जोड़ने की प्रक्रिया पूर्ण करायी जाए।
आर0टी0पी0एस0 द्वारा प्राप्त राशन कार्ड के आवेदनों का त्वरित निष्पादन का निदेश देते हुए जिलाधिकारी डॉ0 सिंह ने निर्देश दिया कि स्वीकृत आवेदनों का पी0डी0एफ0 निर्गत करने का कार्य 10 दिनों के अन्दर पूर्ण किया जाए। पंचायती राज पदाधिकारी शत्रुधन कामती द्वारा अन्त्योदय कार्ड धारियों के भी आवेदन को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निदेश सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को दिया गया। जिलाधिकारी डॉ0 सिंह ने सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों की नियमित समीक्षा करने का निदेश सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को दिया।