डेस्क : कोविड-19 को लेकर लागू लॉक डाउन के दौरान सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम के तहत आज दरभंगा पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के भठियारीसराय (धोबी मोहल्ला) में संजीत चौधरी और शोभा देवी के 3 वर्षीय पुत्र शौर्य चौधरी का जन्मदिन मनाकर पुलिस पब्लिक मित्रता का मिशाल कायम किया है।
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
- Meet one of Bihar’s youngest entrepreneur RAJESHWAR RANA
- लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
- मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
- कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
रविवार शाम यातायात थानाध्यक्ष जयनंदन 3 वर्षीय बच्चे शौर्य के घर बड़ा सा केक और टॉफी लेकर पहुंचे तो बच्चे की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। पेशे से ड्राइवर और अनुसूचित जाति के संजीत ने अपने बच्चे के बर्थडे को लेकर काफी खुश थे लेकिन लॉक डाउन के कारण वह कुछ विशेष कर नहीं पाये। ऐसे में दरभंगा पुलिस उसके घर बच्चे के जन्मदिन का सारा सामान लेकर पहुंची और उसका जन्मदिन मनाया। बर्थडे केक काटने के बाद हैप्पी बर्थडे सौर्य के साथ जब पुलिसकर्मी और बच्चे के माता पिता ने घर में रहे सुरक्षित रहे का गीत भी गाया और इसका संकल्प लिया।
यातायात थानाध्यक्ष जयनंदन ने वहां घर में रहे और सुरक्षित रहे का महत्व माता-पिता को समझाया और उन्हें अपने घर के समीप रहने वाले लोगों से इस का पालन कराने का वचन लिया। बच्चे के पिता ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में निराशा का भाव नहीं होगा और पुलिस के इस काम से पुलिस पब्लिक मित्रता को काफी बल मिलेगा और पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा।
इस अवसर पर यातायात थाना के सहायक अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, टुनटुन पासवान, विनोद सिंह, दीपक कुमार एवं असलम हुसैन ने आसपास के घरों में रह रहे लोगों से घर में रहे और स्वस्थ रहें एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने का पाठ पढ़ाया।