Breaking News

विजय बहादुर यादव ने बांधो का किया निरीक्षण !

timthumbगोरखपुर (यू0पी0 ब्यूरो) : गोरखपुर ग्रामीण के लोकप्रिय विधायक विजय बहादुर यादव द्वारा रोही नदी का बढ़ रहे जल स्तर एवं रेगुलेटर पर हो रहे रिसाव स्थल का निरीक्षण ड्रेनेज खंड के अधिशासी अभियंता के साथ आज किया गया निरीक्षण के दौरान श्री यादव ने कहा कि रेगुलेटर पर हो रहा रिसाव यह साबित करता है कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा इन चीजों पर ध्यान नहीं दिया गया है दो मिंगल बिलसपुर खाता के रेगुलेटर पर हो रहा रिसाव साबित कर रहा है कि अधिकारियों की उदासीनता के कारण महानगर को संकट के दौर से गुजरना पड़ सकता है उन्होंने जगह-जगह रेन कट को भी तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 1998 की बाढ़ के बाद की इस बंधे पर ध्यान नहीं दिया गया|

अधिकारियों द्वारा 15 वर्ष तक बाढ़ ना आने के कारण इस बंधे को पूरी तरह उपेक्षित कर दिया गया था परंतु इस वर्ष जिस प्रकार नेपाल द्वारा भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है इस बार बाढ़ का संकट सवार्धिक किसी बंधे पर है आप समय रहते सुरक्षा की दृष्टि से जो भी कार्य आवश्यक है उस पर कार्य को पूर्ण करवाएं नहीं तो अगर महा नगर वासियों को परेशानी होती है तो अधिकारियों की खैर नहीं अंत में तेरी श्री यादव ने कहा कि स्थानीय नागरिकों से अपील की नदी की निगरानी करते रहें कहीं पर कोई समस्या आती है तो मुझे एवं अधिकारियों को तत्काल सूचना दी निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ अरविंद चौरसिया चंदन यादव जुबेर अहमद पार्षद अमीरुद्दीन अंसारी पार्षद एवं महासचिव सापा राकेश पहलवान राहुल गुप्ता हरिश्चंद्र विशाल नीरज चौधरी जयंत विशाल विशाल सिंह बंटी निषाद इरशाद अहमद विवेक जायसवाल दीपक श्रीवास्तव मनीष पांडे वेद पहलवान लालचंद डॉ राम कुमार आदि लोग उपस्थित थे|

Check Also

नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ

देखें वीडियो भी…   सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा टावर स्थित श्री …

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल, दरभंगा का तीसरा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजित, शानदार कार्यक्रम के साथ हुई …

दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेइइ मेंस में ओमेगा स्टडी सेंटर, दरभंगा …

Trending Videos