विजय बहादुर यादव ने बांधो का किया निरीक्षण !

timthumbगोरखपुर (यू0पी0 ब्यूरो) : गोरखपुर ग्रामीण के लोकप्रिय विधायक विजय बहादुर यादव द्वारा रोही नदी का बढ़ रहे जल स्तर एवं रेगुलेटर पर हो रहे रिसाव स्थल का निरीक्षण ड्रेनेज खंड के अधिशासी अभियंता के साथ आज किया गया निरीक्षण के दौरान श्री यादव ने कहा कि रेगुलेटर पर हो रहा रिसाव यह साबित करता है कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा इन चीजों पर ध्यान नहीं दिया गया है दो मिंगल बिलसपुर खाता के रेगुलेटर पर हो रहा रिसाव साबित कर रहा है कि अधिकारियों की उदासीनता के कारण महानगर को संकट के दौर से गुजरना पड़ सकता है उन्होंने जगह-जगह रेन कट को भी तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 1998 की बाढ़ के बाद की इस बंधे पर ध्यान नहीं दिया गया|

अधिकारियों द्वारा 15 वर्ष तक बाढ़ ना आने के कारण इस बंधे को पूरी तरह उपेक्षित कर दिया गया था परंतु इस वर्ष जिस प्रकार नेपाल द्वारा भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है इस बार बाढ़ का संकट सवार्धिक किसी बंधे पर है आप समय रहते सुरक्षा की दृष्टि से जो भी कार्य आवश्यक है उस पर कार्य को पूर्ण करवाएं नहीं तो अगर महा नगर वासियों को परेशानी होती है तो अधिकारियों की खैर नहीं अंत में तेरी श्री यादव ने कहा कि स्थानीय नागरिकों से अपील की नदी की निगरानी करते रहें कहीं पर कोई समस्या आती है तो मुझे एवं अधिकारियों को तत्काल सूचना दी निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ अरविंद चौरसिया चंदन यादव जुबेर अहमद पार्षद अमीरुद्दीन अंसारी पार्षद एवं महासचिव सापा राकेश पहलवान राहुल गुप्ता हरिश्चंद्र विशाल नीरज चौधरी जयंत विशाल विशाल सिंह बंटी निषाद इरशाद अहमद विवेक जायसवाल दीपक श्रीवास्तव मनीष पांडे वेद पहलवान लालचंद डॉ राम कुमार आदि लोग उपस्थित थे|

Check Also

क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा श्यामा माई मंदिर गेट के समीप सर्वे …

कायस्थ महोत्सव 12 जनवरी को, जरूर पधारें …

डेस्क। देशभर के सभी कायस्थ बंधु, मातृशक्ति एवं युवा साथियों से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा …

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनूप श्रीवास्तव, मुख्य संरक्षक, और राष्ट्रीय कार्यकारिणी …

Trending Videos