Breaking News

प्रमुख के अध्यक्षता में हुई पंस समिति की बैठक !

गिद्धौर (रांची ब्यूरो): गिद्धौर प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में पंचायत समिति की समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख प्यारी देवी व संचालन बीडीओ मनोज कुमार ने किया। बैठक में आंगनबाडी, प्रखंड सहकारिता, सहायक व कनीय अभियन्ता तथा पंचायत सेवक को छोड़कर अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित नही थे। समीक्षा के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में सुधार लाने का निर्देश दिया गया। इसके बाद दुवारी गांव में जनवितरण प्रणाली की दुकान में ग्रामीणों द्वारा लगाये गए ताला को खुलवाने के साथ निगरानी समिति गठन करने निर्णय लिया गया। इसके अलावा बरियातु में 14वें वित्त आयोग की राशि से चापानल लगवाए जाने पर चर्चा हुई। उपस्थित सदस्यों ने कहा की चापानल सार्वजनिक स्थल पर लगाया जाना चाहिए। बैठक में सम्बंधित पंचायत सेवक को इसके भुगतान तरीके से सोंच समझकर करने का निर्देश दिया गया।

वहीं बीडीओ ने पंचायत सेवक को चापानल सार्वजनिक स्थल पर नही लगाने के स्थिति में भूगतान नही करने का निर्देश दिया। बैठक में प्रभारी एजीएम ने पूछे जाने पर बताया कि डीलरों को खाद्यान तौलकर दिया जाता है। बैठक में उपप्रमुख कोमल यादव, पंचायत समिति सदस्य महादेव दांगी, रामा भुईंयां, खुशबु देवी, रिंकी देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष चिंतामण दांगी, विधायक प्रतिनिधि विनोद पासवान, सन्तोष गुप्ता, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर उषा कुमारी, एई मनोज कुमार, जेई रूपेश महतो, पंचायत सेवक श्रीकांत कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Check Also

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनूप श्रीवास्तव, मुख्य संरक्षक, और राष्ट्रीय कार्यकारिणी …

एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव द्वारा दरभंगा में प्रेस वार्ता कर महिलाओं …

Trending Videos