Breaking News

प्रमुख के अध्यक्षता में हुई पंस समिति की बैठक !

गिद्धौर (रांची ब्यूरो): गिद्धौर प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में पंचायत समिति की समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख प्यारी देवी व संचालन बीडीओ मनोज कुमार ने किया। बैठक में आंगनबाडी, प्रखंड सहकारिता, सहायक व कनीय अभियन्ता तथा पंचायत सेवक को छोड़कर अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित नही थे। समीक्षा के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में सुधार लाने का निर्देश दिया गया। इसके बाद दुवारी गांव में जनवितरण प्रणाली की दुकान में ग्रामीणों द्वारा लगाये गए ताला को खुलवाने के साथ निगरानी समिति गठन करने निर्णय लिया गया। इसके अलावा बरियातु में 14वें वित्त आयोग की राशि से चापानल लगवाए जाने पर चर्चा हुई। उपस्थित सदस्यों ने कहा की चापानल सार्वजनिक स्थल पर लगाया जाना चाहिए। बैठक में सम्बंधित पंचायत सेवक को इसके भुगतान तरीके से सोंच समझकर करने का निर्देश दिया गया।

वहीं बीडीओ ने पंचायत सेवक को चापानल सार्वजनिक स्थल पर नही लगाने के स्थिति में भूगतान नही करने का निर्देश दिया। बैठक में प्रभारी एजीएम ने पूछे जाने पर बताया कि डीलरों को खाद्यान तौलकर दिया जाता है। बैठक में उपप्रमुख कोमल यादव, पंचायत समिति सदस्य महादेव दांगी, रामा भुईंयां, खुशबु देवी, रिंकी देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष चिंतामण दांगी, विधायक प्रतिनिधि विनोद पासवान, सन्तोष गुप्ता, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर उषा कुमारी, एई मनोज कुमार, जेई रूपेश महतो, पंचायत सेवक श्रीकांत कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Check Also

नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ

देखें वीडियो भी…   सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा टावर स्थित श्री …

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल, दरभंगा का तीसरा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजित, शानदार कार्यक्रम के साथ हुई …

दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेइइ मेंस में ओमेगा स्टडी सेंटर, दरभंगा …

Trending Videos