Breaking News

कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई।

दरभंगा। समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव अम्बेदकर सभागार में प्रो0 गुलाम गौस, उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय (20 सूत्री) कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों में चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई। सर्वप्रथम जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि धान की रोपनी जिला में पूर्ण रूप से कर ली गई है। मक्का का बीज भी उपलब्ध करा दिया गया है। कृषि यांत्रिकरण के लिए शिविर वित्तीय वर्ष 2016-17 में लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जूलाई माह में सामान्य से अधिक बारिश होने की जानकारी दी गई। अगस्त महीने में आज तक के बारिश की स्थिति सामान्य से कम होने के कारण डीजल अनुदान हेतु अगले हफ्ते राशि प्रखण्डों को आवंटित कर दिये जाने की जानकारी दी गई।

शिक्षा विभाग के समीक्षा में जिला कार्यक्रम पदाधिकरी(सर्व शिक्षा अभियान) ने बताया कि शिक्षकों के वेतन मद में आवंटन प्राप्त हो गया है, जल्द ही सभी शिक्षकों को वेतन मद में राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई कि टीकाकरण अभियान जिला में सफलता पूर्वक चलाया जा रहा है। कुपोषण एवं अरक्तता से बचाव हेतु बिटामिन – ‘‘ए’’, आयरन एवं फौलिक एसिड टैबलेट वितरित किया जा रहा है। आई0सी0डी0एस0 विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिले में कुल 39 हजार 22 आँगनवाड़ी केन्द्र संचालित किये जा रहे है। जिसके अन्तर्गत बच्चों को शिक्षा के साथ पोषाहार, दवाई एवं पोशाक भी दिया जाता है। ‘‘ परवरिश ’’ योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में 44 हजार 60 आवेदन प्राप्त होने की जानकारी दी गई।

दरभंगा नगर निगम के अन्तर्गत विभिन्न विकासात्मक कार्य के चलाये जाने की जानकारी दी गई। विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंताओं के जरिए बन रहे सड़क एवं पुल-पुलियों के निर्माण के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई। इनके निर्माण कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया गया। कल्याण विभाग के अन्तर्गत प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, मेधावृत्ति प्रथम श्रेणी के अन्तर्गत छात्रवृत्ति वितरण के बारे में जानकारी दी गई। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि पूरे जिले में 824 कब्रिस्तान है, इनमें 311 कब्रिस्तानों की पूर्ण घेराबन्दी कर ली गई है। 96 में आंशिक घेराबन्दी है, 83 में निर्माण कार्य चल रहा है एवं शेष 364 में घेराबन्दी किया जाना है। मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत इन्टर एवं मैट्रिक के विद्यार्थियों को कुल 01 करोड़ 78 लाख राशि के वितरण की जानकारी दी गई।

उक्त बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी जेड हसन, प्रभारी पदाधिकारी विभाग शाखा रमेश कुमार सुमन, सभी संबंधित कार्यपालक अभियंता, संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Check Also

प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव को दिया बड़ा चैलेंज

भोजपुर। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर एकदिवसीय दौरे पर भोजपुर जिले के मुख्यालय आरा …

दरिंदगी :: झंझारपुर के मधेपुर में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, एक गिरफ्तार 4 फरार

मधुबनी जिला के झंझारपुर के मधेपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ 5 …

नामांकन प्रारंभ :: संस्कृत से करें सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स, LNMU PG Sanskrit विभाग में संस्कृत अध्ययन केंद्र का संचालन

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर संस्कृत …