यु0पी0 (ब्यूरो):नकहा रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया आर पी एफ द्वारा बृहस्पतिवार को नकहा जंगल रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान आंशिक दिमागी विछिप्त व्यक्ति मिला जिससे पूछताछ करके उसके परिजनों को बुलाकर उसे सौप दिया गया
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट नकहा जंगल प्रभारी निरीक्षक मनभरन ने पत्रकारो को बताया की स्टेशन पर चेकिंग के दौरान कांस्टेबल कमलेश कुमार चौबे व हे कान्स प्रमोद कुमार पाण्डेय को आंशिक दिमागी विक्षिप्त व्यक्ति मिला पूछताछ के दौरान उसने घर के एक सदस्य का मोबाइल नंबर बताया जो उसे याद था जिसकी मदद से घर वालो को सुचना दी गयी मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति का नाम अनुज प्रताप सिंह पुत्र अमर बहादुर सिंह जो की म्योरबाद इलाहाबाद का रहने वाला है उसके परिजनों को आर पी एफ पोस्ट नकहा बुलाकर व्यक्ति की पहचान व गवाही कराकर परिवार वालो को शुक्रवार को सौप दिया गया