गोड्डा: एसपी संजीव कुमार ने दुर्गा पूजा व मुर्हरम पर्व की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले भर के निरीक्षक व थाना प्रभारी के साथ बैठक की। जहां पर्व के दौरान सुरक्षा इंतजाम पर चर्चा हुई।इस बार दोनों पर्व लगभग साथ ही हो रहे है। एसपी ने सभी अधिकारी से कहा कि विर्सजन जुलूस और रूट चार्ट का भौतिक सत्यापन कर तत्काल रिर्पोट दे और दोनो समिति के लोग का समन्वय बनाये और दोनों की सहमति बनाकर यह प्रयास हरहाल मे होना चाहिए की एक ही दिन दुर्गा पूजा का विर्सजन जूलूस व मुर्हरम जुलूस न निकले। कहा कि पर्व को लेकर पूख्ता सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस बल की कंपनी जिला को मिल रही है। पुलिस अधिकारी से पर्व के दौरान सोशल मिडिया फेसबुक और व्हाटएप पर नजर रखने को कहा गया है और भड़काऊ, अशांति फैलानेवाले, अफवाह और किसी धर्म विशेष पर गलत टिप्पणी करनेवालों पर सख्त कार्रवाई कर पोस्ट करनेवालो को गिरफ्तार कर जेल भेजने के निर्देश दिये है। मौके पर एसडीपीओ समीर सवैया, डीएसपी मूख्यालय राजा कुमार मित्रा समेत कई अधिकारी मौजुद थे।
Check Also
नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
देखें वीडियो भी… सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा टावर स्थित श्री …
सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल, दरभंगा का तीसरा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजित, शानदार कार्यक्रम के साथ हुई …
दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेइइ मेंस में ओमेगा स्टडी सेंटर, दरभंगा …