Breaking News

जालंधर::वर्ल्ड कब्बडी लीग में बड़े स्तर पर हो रही हेरा-फेरी और कबूतरबाजी सामने आई।

img-20160930-wa0005

जालंधर(राजीव धम्मि):जालंधर के प्रेस क्लब में कबड्डी कोच मक्खन सिंह ने आज वर्ल्ड कबड्डी लीग पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि सन 2014 में जो वेव वर्ल्ड कबड्डी लीग हुई थी उसमें ना तो टीम के कोच और ना ही टीम के प्लेयरों को उनकी बनती हुई सैलरी दी गई उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस साल जो वर्ल्ड कबड्डी लीग हो रही उस में बड़े स्तर पर कबूतरबाजी का भी खेल खेला जा रहा है उन्होंने आरोप लगाया कि रॉयल किंग यू.एस.ए नामक टीम में उनके खिलाडी खेल रहे थे। कोच मक्खन सिंह के मुताबिक सन 2014 में जो वर्ल्ड कबड्डी लीग हुई उसमें कॉन्ट्रैक्ट की राशि हर प्लेयर को 5 लाख 10 लाख एवं 15 लाख की राशि देने का कॉन्ट्रैक्ट किया गया था, परंतु कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक कुछ प्लेयरों को बनती राशि दी गई और उनके साथ आये 6कबड्डी प्लेयरों को कुछ भी नहीं दिया गया उनके साथ आए प्लेयरों ने भी अरोहप लगाये कि उन्हें अभी तक एक फूटी कौड़ी भी नहीं दी गई जबकि कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक हर एक प्लेयर को 15 लाख 10 लाख एवं कम से कम हर प्लेयर को 5 लाख की राशि कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक मिलनी थी जोकि इन प्लेयरों को कुछ भी नहीं दिया गया कोच मक्खन सिंह जी ने आरोप लगाए इस साल 2016 में जो वर्ल्ड कबड्डी लीग करवाई जा रही है उसमें जोरों शोरों पर कबूतर बाजी हुई है। कोच मक्खन सिंह जी ने बताया कि मैनेजर सुरेश शर्मा ने सिलेक्टेड प्लेयरों के नाम काटकर उन प्लेयरों को कनाडा एवं यू.एस.ए.ले जाने का प्रबंध किया जिन्होंने उन्हें मोटी राशि वीजा लगवाने के लिए दी एवं कोच मक्खन सिंह जी ने आरोप लगाया कि उनके साथ प्रेस वार्ता में मौजूद कुछ प्लेयरों के नाम शरेआम लिस्ट में से काट दिए गए उसका कारण उन्होंने यह बताया कि इन प्लेयरों से जो बाहर जाने के लिये मोटी राशि की मेनेजर सुरेश शर्मा द्वारा मांग की गई थी, परंतु इन प्लेयर्स के पर्याप्त पैसे न होने की वजह से इनकी जगह उन लोगो को वीसा दिलवा कर विदेश बेहजा गया जिनके को कबड्डी खेलनी तक नहीं आती है, प्रेस वार्ता में मोजूद कोच एव प्लेयर्स ने बताया की जो टीम सुरेश शर्मा कनाडा एव अमेरिका के कर गए थे उनमे से कुछ प्लेयर्स को मेनेजर सुरेश शर्मा कबूतरबाजी वही छोड़ आये है।उन्होंने सरबजीत सिंह खैहरा जो की रॉयल्स किंग टीम के मालिक हैं, पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने इस संबंध में सरबजीत सिंह खैरा से बहुत बार संपर्क करने की कोशिश की और इस पर उनके साथ बैठ कर बात करने की कोशिश की परंतु सरबजीत सिंह खैरा ने उनको कोई हाथ पल्ला नहीं पकड़ाया और हमेशा ही लारेबाजी लगाते रहे और अब कोच मक्खन सिंह जी का कहना है कि अब स्थिति यह आ गई है कि ना तो सरबजीत सिंह खैरा जो के रॉयल किंग यू.एस.ए. के मालिक हैं उनका फोन उठा आते हैं और ना ही उनसे वापिस संपर्क करते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद 6 प्लेयर्स बोधसिंह,मक्खन सिंह,कुलवंत सिंह, जसकरण सिंह(जैसा),निर्भय सिंह, अमनदीप सिंह इन सभी ने भी कोच मक्खन सिंह के लगाए गए आरोपों को सही ठहराया और उन्होंने कोच सहित मांग की कि वर्ल्ड कबड्डी लीग की टीम रॉयल किंग यू.एस.ए.के मालिक हमें हमारा बनता हक दें, प्रेसवार्ता में मौजूद कोच मक्खन सिंह एवं उनके साथ आए 6 प्लेयर्स ने चेतावनी देते हुए यह भी कहा अगर उनको उनका हक़ जल्द से जल्द नहीं दिया गया तो वह इस साल हो रही वर्ल्ड कबड्डी लीग को बीच में ही रोक देंगे।

Check Also

अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा सोमवार को रघेपुरा सूर्य …

दरभंगा: जदयू के शक्ति प्रदर्शन में उमड़ा जनसैलाब, कार्यकर्ताओं ने नीतीश प्रभाकर चौधरी के लिए मांगा टिकट

दरभंगा: पोलो मैदान में रविवार को आयोजित जदयू कार्यकर्ताओं का सम्मेलन पार्टी का शक्ति प्रदर्शन …

दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी

दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …

Trending Videos