Breaking News

जालंधर::विधायक भंडारी ने की नेशनल पार्क में बैठक।

img-20160925-wa0001

जालंधर(उमेश बत्रा):वार्ड 39 में स्थित नेशनल पार्क में विधायक कृष्ण देव भंडारी ने एक बैठक ली, जिसमे उन्होंने 28 तारीख को चन्दन नगर अंडर ब्रिज के उध्घाटन समारोहों में सभी को बादल साहब के विचार सुनने के लिये आमन्त्रित किया , इस बैठक का आयोजन नेशनल पार्क वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान उमेश बत्रा ने इलाका वासियो के सहयोग से रखी ,इस मोके पर भंडारी ने कहा की उद्धघाटन समारोहों के ख़ुशी के मोके पर मनोरंजन के लिये २ प्रसिद्ध गायक निंजा और सुफी गायक विक्की बादशाह को भी आमन्त्रित किया हे ,जो आप सभी का मनमोहक गानो से समय बांधेंगे, साथ ही बादल साहब द्वारा करोड़ो की ग्रांट पास करवा चन्दन नगर अंडर ब्रिज का उद्धघाटन करवाते हुए भी उन्हें बहुत फक्र महसूस हो रहा हे क्योकि ये वो सरकार हे जिसने हमेशा सिर्फ विकास को ही वरीयता दी हे, कांग्रेस के साशन में आम नागरिको को विकास से काफी वंचित रखा गया था पर उन्हें गर्व हे श्रीमोनी अकाली -भाजपा सरकार पर जिसने हमेशा गरीबो और आम जनता का ख्याल रखा है | इस दौरान साथ ही उन्होंने कल इतवार को लग रहे वोट पंजीकरण के केम्पो में सभी को वोट पंजीकृत और बनवाने की भी हिदायते  दी । इस मोके में इलाका पार्षद पति सरदार गुरदीप सिंह नागर, मंडल प्रधान राकेश विज, ओम प्रकाश भाटिया, मंडल महामंत्री उमेश बत्रा, चेयरमैन सुरिंदर मनोचा ,कंवरजीत सिंघ ,प्रेस सचिव दिनेश महेन्द्रू ,हन्नी तलवार ,सतवंत कौर,सरदार बलजीत सिंह,तिलक राज खन्ना,दलजीत सिंह नागर,सुन्दर गिल, बाबा नूर ,विजय कुमार, अश्वनी धवन,गुरदेव सिंह,हरप्रीत कौर,मंजीत कौर,कृष्णा,कुलदीप चाँद,लाल चाँद आदि शामिल हुए ।

Check Also

Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपनी प्रगति …

अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply

दरभंगा। विंग कमांडर अरविंद सिंह रावत (कमान अधिकारी) द्वारा पत्र के माध्यम से बताया गया …

दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक 

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नीतीश …

Trending Videos