दरभंगा (रुस्तम) : केवटी , माननीय सांसद हुकुमदेव नारायण यादव के द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत केवटी रनवे स्थित अमृत गैस एजेंसी एवं खिरमा स्तिथ गैस एजेंसी पर गैस कनेक्शन का वितरण किया गया ,इस मौके पर पूर्व विधायक अशोक कुमर यादव एवं केवटी प्रखंड के बरिष्ठ बीजेपी नेता राजेंद्र चौपाल तथा करुणानंद मिश्रा भी उपस्थित थे।