दरभंगा (रुस्तम): दरभंगा के बेला स्थित रैक पॉइंट के पास विभागीय उदासीनता के कारण सड़क की स्थिति बहुत ही जर्जर हो चुकी है जिस कारण आज अनाज की बोड़ी से लदा ट्रक पलट गया आये दिन सैकड़ो गाड़ियों का आवागमन होती है और गाड़ियां फसती है परंतु सम्बंधित विभागीय पदाधिकारियों को जर्जर परे सड़क की सुध लेने की फुरसत नहीं ।