दरभंगा : पूर्व क्षेत्रीय अन्तर्राजीए बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ माननीय वित्त मंत्री सह अधयक्ष बिहार बैडमिंटन संघ के द्वारा किया गया। अपने उद्घाटन भाषण में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में खिलाड़ियों के उत्थान हेतु संघ पूर्ण रूप से ततपर है और इस संबंध में सभी प्रकार की सहायता करने हेतु वे तैयार हैं।
आगत अतिथियों में आयुक्त महोदय,जिला पदादिकारी,विकास पदादिकारी ने भी खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन हेतु आशीर्बचन एवं शुभकामना दिया।
अतिथियों का स्वागत फूलों का गुलदस्ता एवं स्मृति चिन्ह दे कर जिला बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों ने किया।
मंच का संचालन बिहार बैडमिंटन संघ के सचिब श्री के0न0जायसवाल के द्वारा किया गया।
पहला मैच टीम स्पर्धा में बिहार का उत्तराखंडसे एवं झारखण्ड का उड़ीसा से प्रारम्भ हुआ।