बिहार :: अनियंत्रित ट्रक घुसा चाय दुकान में, 3 की हुई मौत

img_20160930_120956_715   मधुबनी : शुक्रवार सुबह दरभंगा से मधुबनी जाने के क्रम में एक अनियंत्रित ट्रक चाय की दुकान में घुस गया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई।जिले के साहरघाट थानाक्षेत्र के बसबरिया में आज सुबह एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था। इलाज के लिए जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक दरभंगा की ओर से मधुबनी जा रहा था। विपरीत दिशा बेनीपट्टी की ओर से एक पिकअप वैन आ रही थी। बसवरिया मोड़ के पास अचानक सामने आ गई पिकअप वैन से टकराने से बचने के क्रम में ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे की एक चाय की दुकान में घुस गया।

अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से सुबह-सुबह चाय की दुकान पर चाय पी रहे बसबरिया गांव के विंदेश्वर ठाकुर और सुरेंद्र महतो की मौत हो गई जबकि राम विलास महतो गंभीर रुप से घायल हो गए। इलाज के लिए दरभंगा अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी भी मौत हो गई।

घटना के बाद आस-पास के ग्रामीण मौके पर आ डटे और ड्राइवर और खलासी को पकड़ पुलिस को सौंप दिया। लोगों में आक्रोश व्याप्त है, काफी संख्या में मौके पर लोग मौजूद है और ट्रक को घेर रखा है।

Check Also

क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा श्यामा माई मंदिर गेट के समीप सर्वे …

कायस्थ महोत्सव 12 जनवरी को, जरूर पधारें …

डेस्क। देशभर के सभी कायस्थ बंधु, मातृशक्ति एवं युवा साथियों से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा …

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनूप श्रीवास्तव, मुख्य संरक्षक, और राष्ट्रीय कार्यकारिणी …

Trending Videos