बेगूसराय (आरिफ हुसैन) : सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर बरौनी रिफाईनरी में राष्ट्र एकता दिवस धूमधाम से मनाया गया। बरौनी रिफाईनरी टाउनशिप स्थित स्टेडियम में सुबह 6ः30 बजे कार्यपालक निदेशक वीके शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ की शुरूआत की। इस दौड़ में राष्ट्र की एकता को बढ़ावा देने के लिए बरौनी रिफाईनरी के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, डीजीआर एवं बरौनी रिफाइनरी यूनिट के केऔसुबल के जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौड़ में कार्यपालक निदेशक का साथ आर मानवी मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई), एलएन प्रसाद मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), समिरन सरकार मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), टीके सेठ मुख्य महाप्रबंधक (पी एण्ड यू एवं यंत्र प्रयोग), महाप्रबंधकगण, बीटीएमयू एवं ऑफिसर्स एसोशिएशन के प्रतिनिधिगण ने दिया। इसके पश्चात कार्यपालक निदेशक वीके शुक्ला ने अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं ठेका मजदूरों को एकता शपथ दिलवाया। इस अवसर पर ठेका मजदूरों ने राष्ट्र की एकता को बढ़ाने के लिए एवं आपसी भेदभाव को मिटाने के लिए गेट नम्बर एक से धत्ता मोड़ तक नारा लगाया। उक्त जानकारी अंकिता श्रीवास्तव सहायक प्रबंधक कॉर्पोरेट संचार ने दी।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …