मधुबनी : लौकही थाना के नरहिया चतरापट्टी के करीब एन एच 57 पर एक बेलगाम टाटा 407 ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे चार लोगो को कुचल दिया सभी की मौके पर ही मौत हो गई। लौकही थानाध्यक्ष राम चन्द्र चौपाल ने बताया कि मृतको में रेशमा देवी,विभा देवी, सुनीता देवी और आठ साल का दीपक कुमार शामिल है। इस हादसे में घायल हुए पांच साल के प्रकाश की स्थिति गंभीर है, उसका इलाज चल रहा है।
मृतक के परिजनो ने बताया कि गर्मी के कारण सभी सड़क किनारे सो गए थे। करीब तीन बजे केले से लदी ट्रक भूतहा के तरफ से आयी और सभी सोए को रौदते हुए पलट गई। आस पास आबादी नहीं है,जिसके कारण धमाकेदार आवाज सुनकर भी लोग मौके पर नहीं आ सका। घटना के बाद चालक और खलासी भागने मे सफल रहा। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने चारो शवों को कब्जा मे लेकर पोस्टमाटॅम मे भेज दिया। थाना में अज्ञात चालक के विरूध एफ आई आर दर्ज की गई है।