दरभंगा : कोलकता से सीतामढ़ी आनेवाली मिथिलांचल एक्सप्रेस में रविवार की देर रात लुटेरों ने जम कर तांडव मचाया. पीड़ित यात्रियों ने जसीडीह स्टेशन पर जीआरपी से शिकायत करनी चाही लेकिन नाकाम रहे.इसके बाद पीड़ितों ने ट्वीट कर के रेल मंत्री सुरेश प्रभु से शिकायत की जिसके बाद पुलिस एक्शन में आयी. पीड़ित यात्रियों के मुताबिक घटना अहले सुबह तीन बजे की है जब ट्रेन जसीडीह स्टेशन पहुंचने वाली थी. इस दौरान पांच-छह की संख्या में लुटेरों ने ब्लेड और चाकू की नोंक पर कई यात्रियों के रुपये और सामान लूट लिये.लुटेरों ने एस 3,एस 4 को अपना निशाना बनाया. विरोध करने पर लुटेरों ने कई यात्रियों पर ब्लेड से भी हमला भी कर दिया. यात्रियों की मानें तो ट्रेन में पुलिस गश्ती की कोई व्यवस्था नहीं थी. जसीडीह स्टेशन पर यात्रियों ने पुलिस में इसकी शिकायत भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
लूट के शिकार यात्रियों ने रेल मंत्री से ट्वीटर पर इसकी शिकायत की जिसके बाद रेल पुलिस हरकत में आई और इसका असर भी देखने को मिला. दरभंगा स्टेशन पर ट्रेन आने से पहले रेल पुलिस के जवान पीड़ित रेल यात्रियों के आने का इंतज़ार कर रहे थे.
दरभंगा स्टेशन पहुंच कर कुछ यात्रियों ने अपनी शिकायत दर्ज करायी जबकि कुछ पीड़ित यात्री पहले ही ट्रेन से उतर चुके थे. पीड़ित यात्रियों की मानें तो लगभग दर्जन भर यात्रियों से लूटपाट की गयी. इधर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.