बीहट (बेगूसराय)/धर्मवीर कुमार : पुलिस कप्तान बेगूसराय आदित्य कुमार के सफल निर्देशन में जिले में शराब की बड़ी खेप एक फैक्ट्री के अन्दर एक गाड़ी से दूसरे गाड़ी में आदान-प्रदान किये जाने की भरोसेमंद पुलिस मुखबिरी से प्राप्त ठोस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सोमवार की रात्रि में एएसपी बेगूसराय मिथलेश कुमार के नेतृत्व में गठित छापामारी दल ने बरामद किया है। रिफाईनरी ओपी क्षेत्र अन्तर्गत औद्योगिक क्षेत्र देवना स्थित बियाडा ऑफिस के समीप करीब छह माह पूर्व से बंद पड़े राधा सिमेंट फैक्ट्री गोदाम से विगत वर्ष 2015 के माह अप्रैल से सूबे बिहार में पूर्ण प्रतिबंधित विदेशी शराब से लदी एवं आलू की बोरी से ढंकी ट्रक गाड़ी पंजीयन संख्या एचआर 98/7768 एवं अंलोडिंग कर वितरण करने के लिये उपयोग में ली जाने वाली गाड़ी टाटा चार सौ सात गाड़ी पंजीयन संख्या बीआर-06, जी-2761 तथा शराब माफिया सह राधा सिमेंट फैक्ट्री के मालिक मुफस्सिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत रजौरा निवासी बनारसी सिंह के पुत्र अरुण सिंह एवं फैक्ट्री के रात्रि प्रहरी मुफस्सिल थाना के सिंघौल ओपी क्षेत्र अन्तर्गत रचियाही गांव निवासी बालेश्वर राय के पुत्र फूलेना राय को मौके वारदात फैक्ट्री में धर दबोच लिया। इस बावत एएसपी बेगूसराय मिथलेश कुमार ने बताया की मौके वारदात फैक्ट्री से शराब का कारोबार करते कारोबारी फैक्ट्री के मालिक अरुण सिंह एवं रात्रि प्रहरी फूलेना राय को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही इस गोरखधंधा में संलिप्त फैक्ट्री मालिक के पुत्र एवं परिजन को भी प्राथमिकी के जद में लाया जायेगा। उन्हांने एक घटना की जिक्र करते हुए कहा की पूर्व में हुए भूल को दोहराने नहीं दिया जायेगा। जिसमें एक नामचीन होटल उच्चतम न्यायलय से उस भूल का लाभ उठा लिया था। उन्हांने कहा की बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध एक्ट में मामले को लेकर प्राथमिकी की प्रक्रियाएं की जा रही है। कहा की गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है। साथ ही जिस फैक्ट्री से शराब की बरामद हुई है तथा जब्त दोनों गाड़ी की नीलामी एवं बरामद शराब को विनिष्ट करने की तैयारी जल्द अगले फेज में किया जायेगा। इधर छापामारी दल को गुमराह करता रहा हिरासत में लिये दोनां शराब माफिया। जबतक की सीढ़ी के सहारे शराब की एक गाड़ी से दूसरे गाड़ी में हेराफेरी करने वाले अज्ञात करीब दस की संख्या में रहे लोग फैक्ट्री से चम्पत हो गया। इस दौरान वह पूरी सिक्रेसी मेन्टेन किया था। इस दौरान फैक्ट्री की मुख्य द्वार में बाहर से ताला लगा रखा था। शायद इसी का लाभ उठाकर दोनां गाड़ी के चालक, उपचालक, लोडिंग-अंलोडिंग करने वाले मजदूर सहित दस शराब माफिया के घटनास्थल से सभी भाग खड़े हुए हों। वहीं पुलिस भी चारों तरफ खोजबीन करती रही। इस संबंध में सर्किल इंस्पेक्टर बरौनी प्रवीण कुमार ने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया की रॉयल स्टेग की पांच सौ चौबीस कार्टून, मेक्डोवल की चौंतीस कार्टून एवं वोदका का ग्यारह कार्टून में भरे अरसठ सौ अठ्ठाइस बोतल में सभी सात सौ पचास एमएल का पंजाब निर्मित विदेशी शराब इक्यावन सौ इक्कीस लीटर विदेशी शराब को देवना इंडस्ट्रियल एरिया स्थित राधा सिमेंट फैक्ट्री में मालिक की मौजूदगी में हो रहे लोडिंग अनलोडिंग की गोरखधंधा में एक ट्रक एवं एक टाटा चार सौ सात को पुलिस छापामारी दल द्वारा बरामद किया गया। साथ ही साथ हिरासत में लिये गये फैक्ट्री के मालिक अरुण सिंह, रात्रि प्रहरी फूलेना राय को हिरासत में लेकर कड़ी दर कड़ी पुलिसिया पूछताछ किया जा रहा है। छापामारी दल में रिफाईनरी ओपी प्रभारी कुमार सन्नी, जीरोमाईल ओपी प्रभारी सुनील कुमार सुमन, सिंघौल ओपी प्रभारी अजीत कुमार सहित दर्जनों शस्त्र बल भी शामिल था। अपुष्ट खबर अनुसार इधर हिरासत में लिये गये माफिया द्वारा कहा जा रहा है की लोडिंग अनलोडिंग करने देने के लिये रिफाइनरी ओपी क्षेत्र के देवना निवासी रिंकू के द्वारा पन्द्रह हजार में सौदा तय किया गया था। कहा जाता है बन्द पड़े कारखानों में कई तरह के गोरखधंधे फलफूल रहे हैं।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …