Breaking News

बिहार :: याद किये गये लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल

बेगूसराय (आरिफ हुसैन) : दून पब्लिक स्कूल रमजानपुर बेगूसराय में लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जन्म तिथि राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनायी गई। इस अवसर पर प्राचार्य जीके सिंह की अध्यक्षता में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारीगण एवं विद्यार्थियों ने सरदार पटेल और इंदिरा गांधी की छायाकृति पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने इंदिरा गांधी और लौहपुरूष बल्लभ भाई पटेल के जीवन से जुड़ी प्रेरणादायी विचारों और राष्ट्रीय एकता और अखंडता को मूर्त रूप देने में उनकी भूमिकाओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें इन दोनों महान विभूतियों के जीवन से जुड़े प्रश्नों को पूछा गया। समारोह के अंत में प्राचार्य जीके सिंह ने समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को सत्यनिष्ठा एवं राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। वहीं दूसरी ओर स्वतंत्र भारत के सशक्त सेनानी और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें शत शत नमन। देश हमेशा आपके युगप्रवर्तक फैसलों का ऋणी रहेगा जिसके बदौलत आजाद भारत के अविचल नींव की स्थापना हुई। आजादी की लड़ाई से आजाद भारत को अपने दृढ़संकल्पित इरादों से मजबूत राष्ट्र बनाने को हमेशा तत्पर रहने वाले लौहपुरुष के हम सदैव आभारी रहेंगे कि उन्होंने हमें एक ऐसा माहौल दिया जहां लोकतांत्रिक शक्तियां फलीभूत होकर आमजनमानस को सत्ता के शीर्ष पर अपने जननायक को बिठाने का अधिकार मिला। उक्त बातें सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित रन फॉर यूनीटी कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कही। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता, नगर निगम महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व प्रत्यासी सर्वेश कुमार, अमर कुमार, मिथलेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष उषा रानी, जिला महामंत्री कृष्णमोहन पप्पू, राजीव वर्मा, राजेश अम्बष्ट, जिला मंत्री कुंदन भारती, रौनक कुमार, सीताराम सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शुभम कुमार, मनोज वत्स, नगर अध्यक्ष राजेश सोनी, मिथलेश कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष कुणाल कुमार, किसान मोर्चा अध्यक्ष सुनील कुमार, पिछला प्रकोष्ट अध्यक्ष शशिकांत दास, विधि प्रकोष्ट अध्यक्ष ऋषिकेश पाठक, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मो. साकिब जया, धीरज कुमार, सौरभ सिप्पी, आयुष ईश्वर, प्रिंस सिंह भरत एवं अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर जनता दल (यू) बेगूसराय के कार्यालय में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती माना गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भूमिपाल राय ने कहा कि सरदार पटेल आधुनिक भारत के निर्माता हैं। अनेक तरह के अवरोधों को पार कर उन्होंने अखंड भारत का निर्माण किया था। यदि आज हम अपनी एकता का जश्न मना रहे हैं तो यह सरदार पटेल और उनके अधिकारियों की टीम के प्रयासों की बदौलत संभव हुआ है। इस अवसर पर प्रवक्ता अरुण महतो, महासचिव अरविन्द पटेल, मुकेश राय, रामराज महतो, सेवा दल अध्यक्ष संतोष कुमार प्रखंड अध्यक्ष अवध शर्मा, राजा राम सिंह, सतीश कुमार सहित कई नेता ने पटेल के जीवनी पर प्रकाश डाले। दूसरी ओर जिला जनता दलयू नगर बेगूसराय की ओर से मंगलवार को पार्टी कार्यालय बाघा में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 142वीं जयंती मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार जीबू ने की। मौके पर उपाध्यक्ष गणेश रामचन्द्र वंशी, रेखा पटेल, नाथो रजक, मो. सलाउद्दीन उर्फ सल्लू, फैज अहमद फैज, फैयाज आलम, रामानंद राय, विकास पोद्दार, चन्द्रशेखर महतो, ब्रजकिशोर पासवान, अमित साह, आशा देवी सहित अन्य उपस्थित थे। वहीं भारत की प्रथम महिला लौह प्रधानमंत्री एवं प्रथम गृहमंत्री लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटले की क्रमशः पुण्यतिथि एवं जन्म तिथि जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन में मनायी गयी। इस कार्यक्रम में रामस्वरूप पासवान, डा. रजनीश कुमार, अंजनी कुमार, शांति स्वामी, अरूण कुमार चौधरी, रूबी शर्मा, सविता शबनम, ओम प्रकाश सिंह, विजय कुमार सिंह, मो. कुद्दूश अंसारी, नवल राय, नारायण तांती, साबर कुमार, स्वीटी कुमारी, मुन्ना कुमार, फुलेना ठाकुर, राम प्रकाश सिंह, जयप्रकाश साह, मिथलेश सिंह, श्याम चौधरी आदि थे। दूसरी ओर चन्द्रभानू रामाकांत चौधरी फाउंडेशन कार्यालय में प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी। अध्यक्षता चन्द्रशेन सिंह ने किया। इस अवसर पर लोगों ने दोनों महान नेताओं के तैलचित्र पर फूलमाला चढ़ाकर अपनी-अपनी श्रद्धांजलि दी। वहीं भारत की एकता और अखण्डता के प्रतीक पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती और समाजवादी राष्ट्र के दिशा बोध आचार्य नरेद्रदेन की जयंती तथा भारत की लौह महिला इंदिरा गांधी की 33वीं शहादत दिवस श्रद्धापूर्वक शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति के तत्वावधान में सरदार पटेल की आदमकद प्रतिमा स्थल पटेल चौक पर प्रातः मनाई गयी। जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेन्द्र कुमार सिंह ने की। जबकि संचालन साहित्यकार चन्द्रशेखर चौरसिया ने की। इस अवसर पर मेयर उपेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र मेहता, संजय पासवान, अरूण शांडिल्य, सरोज चौधरी, अरविंद पासवान, बबलू आनंद, संजय कुमार, रंजीत ठाकुर, सूरज मालाकार, संजीव कुमार, डा. शैलेन्द्र कुमार सिंह, राजेन्द्र महतो, विजय सिंह, आलोक कुमार, रमेश कुमार, अमिय कश्यप, पुष्कर प्रसाद सिंह आदि थे। दूसरी ओर छात्र जनता दलयू कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जीडी कालेज परिसर स्थित रामधारी सिंह दिनकर सभागार में अखंड भारत के निर्माता सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेता सह पूर्व मेयर संजय कुमार थे। विशिष्ट अतिथि बिहार प्रदेश जनता दलयू नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता मिश्रा, अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष कमलेश कुमार, भौतिकी विभागाध्यक्ष शिवशंकर थे। मौके पर जिला प्रवक्ता नंदन कुमार, जिला महासचिव जहांगीर आलम, सनोज कुमार, जिला कोषाध्यक्ष मो. राजा, दंडारी प्रखंड अध्यक्ष मिथुन कुमार, नीतीश कुमार, प्रतोष कुमार, प्रिंस कुमार, अमन कुमार, विक्रम कुमार, नेहा कुमारी आदि थे। धन्यवाद ज्ञापन नगर अध्यक्ष सौरभ ने किया।
वीरपुर प्रतिनिधि के अनुसार नेहरू युवा केन्द्र द्वारा मंगलवार को पटेल जयंती पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को राष्ट्रगान के बाद थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार पाल द्वारा रवाना किया गया। थाना से पकड़ी हनुमान मंदिर तक करीब सवा दो किलोमीटर की दूरी तक धावकों ने दौड़ लगाया। इसमें ललित कुमार ने प्रथम, अशोक कुमार ने द्वितीय तथा रास बिहारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 15 से 29 आयु वर्ग के 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विजेताओं को थाना में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने युवाओं से देश की अखंडता व एकता के लिये कार्य करने तथा बूरी आदतों से बचने की अपील की। इस अवसर पर उपप्रमुख मृत्युंजय कुमार, मुखिया श्रुति गुप्ता, एनवाईके के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राकेश कुमार, कुंदन कुमार, राजेन्द्र महतों, सचिदानंद राय, विकास कुमार आदि उपस्थित थे।
तेघड़ा प्रतिनिधि के अनुसार लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर अनुमंडल प्रांगण में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। एसडीओ निशांत एवं डीएसपी बीके सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से एकता की दौड़ लगाई। इसके पूर्व राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन एसडीओ निशांत, डीएसपी बीके सिंह, फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप, डीसीएलआर खुर्शीद अकरम आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। लोगों ने राष्ट्रीय एकता के लिये शपथ ली। इस अवसर पर सरदार पटेल की तस्वीर पर फूल माला चढ़ाकर लोगों ने उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। मौके पर मुखिया राम स्वारथ सहनी, सुधीर कुमार मुन्ना, थानाध्यक्ष राम स्वारथ पासवान आदि ने भी सम्बोधित किया। मंच संचालन सच्चिदानन्द पाठक ने किया। प्रसिद्ध कलाकार वीरेन्द्र कुमार मुन्ना एवं साथियों द्वारा राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया। मौके पर अधिवक्ता प्रमोद सिंह, रामप्रवेश सिंह सहित सभी थानाध्यक्ष एवं बीडीओ सीओ भी उपस्थित थे।
बखरी प्रतिनिधि के अनुसार नगर पंचायत के तत्वावधान में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर लेखा समिति के अध्यक्ष पार्षद सिधेश आर्य ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों ने हाथ उठाकर राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ ली तथा शपथपत्र पर हस्ताक्षर किये। कार्यक्रम में पार्षद उमेश रजक, प्रवीण कुमार जयजय, प्रधान सहायक रामकुमार, जेई दिलीप कुमार, सोनू अभिषेक, दिवाकर मिश्र, किशन मल्लिक, मनोज चौधरी, विजयराज सुमन, राजेश पासवान, दिलीप पोद्दार, पार्वती देवी, अनुज मिश्रा, मायाराम मालाकार, विक्रम पासवान, श्रवण कुमार पमपम, अशोक केशरी आदि मौजूद थे।

 

Check Also

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

अब बिहार के 70 हजार सरकारी स्कूलों के बदलेंगे नाम, शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी

  डेस्क। बिहार में शिक्षा विभाग ने 70 हजार सरकारी स्कूलों का नाम बदलने की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *