रांची : (रांची बयूरो) दशहरा समिति, टाटीसिलवे की तैयारी की बैठक होटल लाली में श्रेत्र के प्रबुद्ध समाजसेवी प्रो० राशेश्वर मिश्र जी की अध्यक्षता में सम्पन हुई। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी टाटीसिलवे के EEF मैदान में धुम-धाम से रावण दहण का भव्य आयोजन किया जायेगा, इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में खिजरी विधायक रामकुमार पाहन उपस्थित हुँए।
बैठक में मुख्य रुप से अध्यक्ष शंकर साहु , कोषाध्यक्ष लखीन्द्र महतो , राजेन्द्र प्रमाणिक, मनोरंजन मिश्र , जय प्रकाश महतो, सुमित कुमार महतो, बरतु महतो, कारीनाथ महतो, जगलाल महतो, रंजीत सिन्हा सहित क्षेत्र के सैकड़ो समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए |