Breaking News

बिहार :: बुर्का पहन शहाबुद्दीन के शार्प शूटर कैफ ने किया सरेंडर

picsart_09-21-05-45-49.पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था को धता बताते हुए चर्चित शार्प शूटर मो.कैफ ने बुधवार को सीवान के सीजेएम की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया.वह बुर्का पहनकर आया और सीधे अदालत में जा पहुंचा.पुलिस हाथ मलती रह गई.

बाहुबली शहाबुद्दीन के खास माने जाने वाले कैफ ने न्यायालय के लास्ट आवर में करीब पौने चार बजे अपने अधिवक्ता के साथ बेहद गुपचुप तरीके से पहुंच कर सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया. सरेंडर करने के बाद कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

कैफ के सरेंडर की खबर सुन पुलिस और मीडियाकर्मी सीजेएम कोर्ट पहुंचे लेकिन सबकी आंखों में धूल झोंकते हुए न्यायालय की पुलिस ने उसे कैदी वाहन में बिठा कर जेल भेज दिया. कैफ से साथ-साथ उसके अधिवक्ता भी कोर्ट के दूसरे रास्ते से बाहर निकल कर चलते बने.

मालूम हो कि शहाबुद्दीन की रिहाई के बाद से कैफ सुर्खियों में आया था. उसकी तस्वीरें कई राजनेताओं के साथ भी वायरल हुई थीं. हालांकि तस्वीरें वायरल होने के बाद से कैफ ने खुद को क्रिकेटर बताते हुए सारें आरोपों से इनकार किया था.

Check Also

दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी

दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …

बिहार के नये DGP बने विनय कुमार, जेएस गंगवार को निगरानी के डीजी की कमान

पटना। बिहार सरकार ने डीजीपी पद से आलोक राज की छुट्टी कर दी है। बिहार …

पटना वाले खान सर अस्पताल में भर्ती

पटना। खान सर को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिहाइड्रेशन …

Trending Videos