Breaking News

केरेडारी : जहर खाकर अपनी जीवन लीला की समाप्त, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।

114676-murder-picsकेरेडारी (रांची बयूरो) : प्रखंड के सलगा गाँव निवासी मुन्सी साव,पिता श्री पन्नू साव,उम्र लगभग 40 की मौत देर रात जहर खाने से हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार  उक्त व्यक्ति अपने साढ़ू के यहां जो की गिद्दी थाना क्षेत्र के बड़का चुम्बा गाँव में स्थित है,के यहां अपनी दूसरी पत्नी को लाने गया था, जो की वहां एक सप्ताह पूर्व से मौजूद थी, बीती रात को आचानक मुन्सी साव की हालत बिगडने लगी तो सम्बंधित लोगों ने उसे अस्पताल ले गए, लेकिन वहां पर भी जबाब दे दिया गया और राँची ले जाने के क्रम में रास्ते में हीं उसकी मौत हो गई। उसके बाद संबंधियों ने मृतक के शव को रात में हीं उसके पैतृक निवास सलगा पहुंचा दिया। मृतक के परिजनों ने कहा की पन्नू ने आत्महत्या नही की बल्कि उसकी हत्या की गई है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंतपरिक्षण हेतु हजारीबाग भेज दिया है, इस मामले पर थाना प्रभारी श्री सुदामा कुमार दास ने कहा की प्रथम दृष्ट्या आपसी पारिवारिक रंजिस का नतीजा लगता है, लेकिन हत्या की आशंका से भी इनकार नही किया जा सकता है,पुलिस मामले पर जाँच कर के हीं वास्तविक नतीजे पर पहुँच सकती है।

Check Also

डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह आयोजित

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन …

इंटरनेशनल महिला दिवस पर भव्य समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दलित स्वराज महिला संगठन ”गौरव” एवं भाजपा महिला …

राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर …

Trending Videos