Breaking News

केरेडारी : जहर खाकर अपनी जीवन लीला की समाप्त, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।

114676-murder-picsकेरेडारी (रांची बयूरो) : प्रखंड के सलगा गाँव निवासी मुन्सी साव,पिता श्री पन्नू साव,उम्र लगभग 40 की मौत देर रात जहर खाने से हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार  उक्त व्यक्ति अपने साढ़ू के यहां जो की गिद्दी थाना क्षेत्र के बड़का चुम्बा गाँव में स्थित है,के यहां अपनी दूसरी पत्नी को लाने गया था, जो की वहां एक सप्ताह पूर्व से मौजूद थी, बीती रात को आचानक मुन्सी साव की हालत बिगडने लगी तो सम्बंधित लोगों ने उसे अस्पताल ले गए, लेकिन वहां पर भी जबाब दे दिया गया और राँची ले जाने के क्रम में रास्ते में हीं उसकी मौत हो गई। उसके बाद संबंधियों ने मृतक के शव को रात में हीं उसके पैतृक निवास सलगा पहुंचा दिया। मृतक के परिजनों ने कहा की पन्नू ने आत्महत्या नही की बल्कि उसकी हत्या की गई है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंतपरिक्षण हेतु हजारीबाग भेज दिया है, इस मामले पर थाना प्रभारी श्री सुदामा कुमार दास ने कहा की प्रथम दृष्ट्या आपसी पारिवारिक रंजिस का नतीजा लगता है, लेकिन हत्या की आशंका से भी इनकार नही किया जा सकता है,पुलिस मामले पर जाँच कर के हीं वास्तविक नतीजे पर पहुँच सकती है।

Check Also

विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई

दरभंगा। बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी उर्फ अजय चौधरी के जन्मदिन पर जेडीयू नेता …

Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपनी प्रगति …

अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply

दरभंगा। विंग कमांडर अरविंद सिंह रावत (कमान अधिकारी) द्वारा पत्र के माध्यम से बताया गया …

Trending Videos