उ.स.डेस्क : न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर से शुरू हो रही 5 वनडे मैचों की सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। सेलेक्टर्स ने इस वनडे सीरीज़ के लिए 15 सदस्यों के नाम का ऐलान किया है। एम.एस. के प्रसाद की अध्यक्षता वाली समिति ने कीवी टीम के खिलाफ होने वाली इस सीरीज़ के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
वनडे टीम- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जयंत यादव, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, उमेश यादव, मनदीप सिंह और केदार जाधव।
भारत-न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज़ के पांच मैच का शेड्यूल
पहला वनडे मैच- 16 अक्टूबर, धर्मशाला
दूसरा वनडे मैच- 20 अक्टूबर, दिल्ली
तीसरे वनडे मैच- 23 अक्टूबर, मोहाली
चौथा वनडे मैच- 26 अक्टूबर, रांची
पांचवा वनडे मैच- 29 अक्टूबर, विशाखापट्टनम