गिरिडीह (रांची बयूरो) : लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टॉउन की ओर से आज निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया,ओरल व डेंटल केयर क्लीनिक में आयोजित इस शिविर में चिकित्सक डॉ सी.के सिंह व उनकी टीम द्वारा लगभग 100 मरीजों के दांत व मुँह संबंधी रोगों का जाँच व इलाज किया गया,इस दौरान मरीजों को जरूरत के अनुसार निःशुल्क दवा भी दी गई,लायंस क्लब के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि गरीब व लाचार लोगों को शिविर का लाभ दिलाने का प्रयास किया गया।शिविर को सफल बनाने में लायंस क्लब के जॉन चेयरमेन अरविन्द कुमार, सचिव महावीर जैन, संजय सिंह, अनिल अग्रवाल, अशोक केडिया, संजय डंगायच, विकास सिन्हा, छोटू सेनापति, धर्म प्रकाश, लियो क्लब के आकाश परमहंस आदि ने अहम भूमिका निभाई।
Check Also
अभी-अभी :: 6 IPS अफसरों का Transfer-Posting, गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी
डेस्क : बिहार पुलिस के छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पदस्थापन एवं तबादला किया गया …