Breaking News

गोड्डा : दुर्गा पूजा व मुर्हरम पर्व की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी ने किया निरीक्षक।

गोड्डा: एसपी संजीव कुमार ने दुर्गा पूजा व मुर्हरम पर्व की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले भर के निरीक्षक व थाना प्रभारी के साथ बैठक की। जहां पर्व के दौरान सुरक्षा इंतजाम पर चर्चा हुई।इस बार दोनों पर्व लगभग साथ ही हो रहे है। एसपी ने सभी अधिकारी से कहा कि विर्सजन जुलूस और रूट चार्ट का भौतिक सत्यापन कर तत्काल रिर्पोट दे और दोनो समिति के लोग का समन्वय बनाये और दोनों की सहमति बनाकर यह प्रयास हरहाल मे होना चाहिए की  एक ही दिन दुर्गा पूजा का विर्सजन जूलूस व मुर्हरम जुलूस न निकले। कहा कि पर्व को लेकर पूख्ता सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस बल की कंपनी जिला को मिल रही है। पुलिस अधिकारी से पर्व के दौरान सोशल मिडिया फेसबुक और व्हाटएप पर नजर रखने को कहा गया है और भड़काऊ, अशांति फैलानेवाले, अफवाह और किसी धर्म विशेष पर गलत टिप्पणी करनेवालों पर सख्त कार्रवाई कर पोस्ट करनेवालो को गिरफ्तार कर जेल भेजने के निर्देश दिये है। मौके पर एसडीपीओ समीर सवैया, डीएसपी मूख्यालय राजा कुमार मित्रा समेत कई अधिकारी मौजुद थे।

Check Also

टेबल टेनिस प्रतियोगिता का डाइट के इंडोर खेल प्रांगण में भव्य आयोजन

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। प्रथम जिला स्तरीय अंतर विद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता …

दरभंगा में फर्जी ADM बन धौंस जमाने के मामले में 04 गिरफ्तार

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या करीब 07 बजे …

पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य

  दरभंगा। जिले में एम्स के शिलान्यास में जिलाधिकारी राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक …

Trending Videos