Breaking News

जालंधर::विधायक भंडारी ने की नेशनल पार्क में बैठक।

img-20160925-wa0001

जालंधर(उमेश बत्रा):वार्ड 39 में स्थित नेशनल पार्क में विधायक कृष्ण देव भंडारी ने एक बैठक ली, जिसमे उन्होंने 28 तारीख को चन्दन नगर अंडर ब्रिज के उध्घाटन समारोहों में सभी को बादल साहब के विचार सुनने के लिये आमन्त्रित किया , इस बैठक का आयोजन नेशनल पार्क वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान उमेश बत्रा ने इलाका वासियो के सहयोग से रखी ,इस मोके पर भंडारी ने कहा की उद्धघाटन समारोहों के ख़ुशी के मोके पर मनोरंजन के लिये २ प्रसिद्ध गायक निंजा और सुफी गायक विक्की बादशाह को भी आमन्त्रित किया हे ,जो आप सभी का मनमोहक गानो से समय बांधेंगे, साथ ही बादल साहब द्वारा करोड़ो की ग्रांट पास करवा चन्दन नगर अंडर ब्रिज का उद्धघाटन करवाते हुए भी उन्हें बहुत फक्र महसूस हो रहा हे क्योकि ये वो सरकार हे जिसने हमेशा सिर्फ विकास को ही वरीयता दी हे, कांग्रेस के साशन में आम नागरिको को विकास से काफी वंचित रखा गया था पर उन्हें गर्व हे श्रीमोनी अकाली -भाजपा सरकार पर जिसने हमेशा गरीबो और आम जनता का ख्याल रखा है | इस दौरान साथ ही उन्होंने कल इतवार को लग रहे वोट पंजीकरण के केम्पो में सभी को वोट पंजीकृत और बनवाने की भी हिदायते  दी । इस मोके में इलाका पार्षद पति सरदार गुरदीप सिंह नागर, मंडल प्रधान राकेश विज, ओम प्रकाश भाटिया, मंडल महामंत्री उमेश बत्रा, चेयरमैन सुरिंदर मनोचा ,कंवरजीत सिंघ ,प्रेस सचिव दिनेश महेन्द्रू ,हन्नी तलवार ,सतवंत कौर,सरदार बलजीत सिंह,तिलक राज खन्ना,दलजीत सिंह नागर,सुन्दर गिल, बाबा नूर ,विजय कुमार, अश्वनी धवन,गुरदेव सिंह,हरप्रीत कौर,मंजीत कौर,कृष्णा,कुलदीप चाँद,लाल चाँद आदि शामिल हुए ।

Check Also

16 लाख 37 हजार राशन कार्ड रद्द, e-KYC से खुलासा होने पर कार्रवाई

डेस्क। खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर राशन कार्ड रद्द कर दिए …

बड़ा हादसा :: दरभंगा पुलिस की गाड़ी पलटी, चालक की मौत 3 पुलिसकर्मी घायल

    दरभंगा। जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के NH 27 पर वाहन चेकिंग अभियान …

राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में समाजसेवा के माध्यम से करता है व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास – डॉ चौरसिया

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। महान समाजसेवी महात्मा गांधी के जन्म …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *