Breaking News

जालंधर:: ए.पी.जे.प्री प्रिमेरी में डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

img-20161015-wa0003 जालंधर(राजीव धम्मि):आज ए.पी.जे. प्री प्रमेरी में डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे एल.के.जी. के बच्चों ने भव्ये नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों ने गए गए थीम सेमी क्लासिकल, फोक एव अन्ये थीम पर नृत्य करके ए हुए मेहमानो और दर्शको का मन मोह लिया।सभी बच्चों का डांस सराहनीय था।

img-20161015-wa0002

इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि श्रीमती अनीता भरद्वाज थी। ए.पी.जे. स्कूल की प्रिंसिपल मीरा जावेद , प्री प्रेमेरी विभाग को अद्यक्षता श्रीमती सुषमा खरबंदा उपस्तित थे। उन्होंने नन्हे कलाकारों के नृत्य की सराहना की तथा बच्चों के माता-पिता के प्रयासों की भी प्रशंसा का उनका धन्यवाद किया। श्री मीरा जावेद जे सभी बच्चों को पुरस्कार दिए।

Check Also

दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा में प्रेस क्लब का उद्घाटन सूचना …

Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। कोटा की सर्वश्रेष्ठ संस्थान करियर प्वाइंट कोटा …

नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ

देखें वीडियो भी…   सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा टावर स्थित श्री …

Trending Videos